ETV Bharat / state

श्री रेणुका जी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के हाल बेहाल, लोगों ने की ये मांग - श्री रेणुका जी रोड न्यूज

श्री रेणुका जी को जोड़ने वाले मुख्य सड़क बरसात से पहले ही खस्ताहाल हो गई है. जगह-जगह मलबा गिरा हुआ है और खराब मैटेरियल इस्तेमाल होने से सड़कें लगभग गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

Shri Renuka ji latest news, श्री रेणुका जी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 6:41 PM IST

पांवटा साहिब: श्री रेणुका जी को जोड़ने वाले मुख्य सड़क बरसात से पहले ही खस्ताहाल हो गई है. यही नहीं इस क्षेत्र की लगभग दर्जनभर सड़कों की दशा बेहद दयनीय है. जगह-जगह मलबा गिरा हुआ है और खराब मैटेरियल इस्तेमाल होने से सड़कें लगभग गड्ढों में तब्दील हो गई हैं.

ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. यह तस्वीरें सिरमौर जिले के सतौन व श्री रेणुका जी क्षेत्र की है. सड़कों की दशा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है क्षेत्र में विकास की क्या तस्वीर होगी.

Shri Renuka ji latest news, श्री रेणुका जी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं

यह दुर्दशा सिर्फ सतौन, श्री रेणुका जी मार्ग की ही नहीं है, बल्कि क्षेत्र की पोका, बड़वास, कांटी मशवा, कोटगा, शिकांडो, चांदनी कठवाड़ा और भट्रोग आदि सड़कों के भी ऐसी ही दुर्दशा है. इन सड़कों पर वाहन चलाना तो दुश्वार है ही पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है.

उच्च स्तरीय जांच की मांग

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि सड़कों के निर्माण घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. जिसकी वजह से तय समय से पहले ही सड़कें टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई. लिहाजा लोग इन सड़कों टूटने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अद्भुत: यहां मध्यमा उंगली से उठ जाता है क्विंटल वजन का पत्थर, पढ़ें इसके पीछे की रोचक कहानी

पांवटा साहिब: श्री रेणुका जी को जोड़ने वाले मुख्य सड़क बरसात से पहले ही खस्ताहाल हो गई है. यही नहीं इस क्षेत्र की लगभग दर्जनभर सड़कों की दशा बेहद दयनीय है. जगह-जगह मलबा गिरा हुआ है और खराब मैटेरियल इस्तेमाल होने से सड़कें लगभग गड्ढों में तब्दील हो गई हैं.

ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. यह तस्वीरें सिरमौर जिले के सतौन व श्री रेणुका जी क्षेत्र की है. सड़कों की दशा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है क्षेत्र में विकास की क्या तस्वीर होगी.

Shri Renuka ji latest news, श्री रेणुका जी लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं

यह दुर्दशा सिर्फ सतौन, श्री रेणुका जी मार्ग की ही नहीं है, बल्कि क्षेत्र की पोका, बड़वास, कांटी मशवा, कोटगा, शिकांडो, चांदनी कठवाड़ा और भट्रोग आदि सड़कों के भी ऐसी ही दुर्दशा है. इन सड़कों पर वाहन चलाना तो दुश्वार है ही पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है.

उच्च स्तरीय जांच की मांग

क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि सड़कों के निर्माण घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. जिसकी वजह से तय समय से पहले ही सड़कें टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई. लिहाजा लोग इन सड़कों टूटने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अद्भुत: यहां मध्यमा उंगली से उठ जाता है क्विंटल वजन का पत्थर, पढ़ें इसके पीछे की रोचक कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.