ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पच्छाद विधायक रीना कश्यप से की मुलाकात, उठाई ये मांग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पच्छाद की विधायक रीना कश्यप से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रीना कश्यप को सीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.

AnganBadi workers submit memorandum to CM through MLA Reena Kashyap
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रीना कश्यप के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 5:18 PM IST

राजगढ़ः बाल विकास परियोजना राजगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पच्छाद की विधायक रीना कश्यप से मुलाकात की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से विधायक रीना कश्यप को अवगत कराया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले अनुभव का लाभ

ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से प्राइमरी स्कूलों में प्री-प्राइमरी अध्यापकों की पोस्टों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योग्य घोषित करने की मांग की गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार इन पदों पर भर्ती और पदोन्नति के नियम बना रही है. प्री-प्राइमरी कक्षाएं खुलने के बाद बच्चे यहां न आकर वहीं, जाने लगेंगे. जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास काम नहीं रहेगा. साथ ही उनका कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास छोटे बच्चों को पढ़ाने का पर्याप्त अनुभव है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल्य अवस्था का प्रक्षिक्षण कोर्स भी किया है.

मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है 700 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक पास हैं और इससे अधिक पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इसलिए उन्हें क्लर्क की पोस्ट में भी 40 प्रतिशत का कोटा दिया जाए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः गिरीपार की खश कनैत व भाट जाति का राजस्व रिकॉर्ड होगा ठीक, सीएम ने डीसी सिरमौर को दिए निर्देश

राजगढ़ः बाल विकास परियोजना राजगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पच्छाद की विधायक रीना कश्यप से मुलाकात की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से विधायक रीना कश्यप को अवगत कराया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले अनुभव का लाभ

ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से प्राइमरी स्कूलों में प्री-प्राइमरी अध्यापकों की पोस्टों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योग्य घोषित करने की मांग की गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार इन पदों पर भर्ती और पदोन्नति के नियम बना रही है. प्री-प्राइमरी कक्षाएं खुलने के बाद बच्चे यहां न आकर वहीं, जाने लगेंगे. जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास काम नहीं रहेगा. साथ ही उनका कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास छोटे बच्चों को पढ़ाने का पर्याप्त अनुभव है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल्य अवस्था का प्रक्षिक्षण कोर्स भी किया है.

मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है 700 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक पास हैं और इससे अधिक पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इसलिए उन्हें क्लर्क की पोस्ट में भी 40 प्रतिशत का कोटा दिया जाए. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाने पर विवश होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः गिरीपार की खश कनैत व भाट जाति का राजस्व रिकॉर्ड होगा ठीक, सीएम ने डीसी सिरमौर को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.