नाहनः स्कूलों में 5 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिलहाल स्कूलों को बंद रखा गया है, लेकिन अभिभावक बच्चे के जरूरी दस्तावेज ले जाकर दाखिले करवा सकते हैं. यहीं नहीं बच्चे के दाखिले के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है. इसको लेकर शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री दयाराम ने मीडिया से बातचीत में विस्तार से जानकारी दी.
11 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू
शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री दयाराम ने बताया कि सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक स्कूलों में दाखिले किए जा रहे हैं. 11 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि राइट टू एजुकेशन के मुताबिक इसके बाद भी बच्चे दाखिला ले सकते हैं. दाखिले के लिए बच्चों के अभिभावक जरूरी दस्तावेज ले जाकर बच्चे का दाखिला करवा सकते हैं या ऑनलाइन, व्हाट्सएप के माध्यम से भी वह दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का रखा जा रहा है ध्यान
वहीं, कन्या स्कूल नाहन की प्रिंसिपल मीरा बंसल ने कहा कि स्कूलों में दाखिल प्रक्रिया के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. नाहन के कन्या स्कूल में अलग-अलग कक्षाओं के दाखिलों के लिए अलग-अलग अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है. गाइडलाइंस के मुताबिक 5 अप्रैल से दाखिले शुरू हो चुके हैं और यह प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चलेगी. 10 अप्रैल तक बिना लेट फीस के होंगे, जबकि उसके बाद 30 अप्रैल तक बच्चे लेट फीस के साथ दाखिला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः- नादौन: बंदूक की नोक पर पेयजल व उठाऊ सिंचाई योजना में 28 लाख की चोरी