नाहन: पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियां में स्थित शिव मंदिर से चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मंदिर से 2 मूर्तियां व 2 घंटियों को चोरी किया था.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी जैसे ही मूर्तियों को बेचने की फिराक में था, तो ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान 20 वर्षीय विकास निवासी धौलाकुआं के रूप में हुई है.
दरअसल आरोपी ने शिव मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ मूर्तियों पर हाथ साफ कर किया था. मंदिर के पुजारी की ओर से पुलिस थाना में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया था. जानकारी के अनुसार शिव मंदिर कुंजा मतरालियां में आरोपी ने मुख्य गेट और दरवाजे का ताला तोड़ कर मंदिर में रखी भगवान गणेश की और मां लक्ष्मी की पंचधातु से निर्मित मूर्ति चुरा ली.
पुलिस को सौंपी शिकायत में मंदिर के पुजारी बस्तीराम ने बताया था कि शनिवार सुबह जब वह नियमित पूजा के लिए मंदिर पहुंचे थे, तो गेट व दरवाजे का ताला टूटा पाया था. मंदिर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने देखा कि मंदिर से गणेश व मां लक्ष्मी की मूर्तियों समेत दो घंटियां भी गायब पाई गई थी.
बताया जा रहा है कि आरोपी इसके बाद इन मूर्तियों को बेचने की फिराक में था. ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. पांवटा साहिब थाना के एसएसओ संजय कुमार ने बताया कि मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.