ETV Bharat / state

हमीरपुर में KYC न करवाने पर ब्लॉक हुए 38 हजार राशन कार्ड, अब नहीं मिलेगा डिपुओं से सस्ता राशन - HAMIRPUR RATION CARD BLOCKED

हमीरपुर जिले में राशन कार्ड धारकों द्वारा ई-केवाईसी न करवाने पर 38 हजार राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं.

HAMIRPUR 38000 RATION CARD BLOCKED
हमीरपुर में 38 हजार राशन कार्ड हुए ब्लॉक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 2:17 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में लगभग डेढ़ लाख राशन कार्ड उपभोक्ता हैं. जिनको सरकार सहकारी सभाओं के डिपुओं के जरिए सस्ता राशन हर महीने दिया जाता है. प्रदेश के डिपुओं में मिलने वाले राशन में कोई होराफेरी न हो और पात्र व्यक्ति को ही सस्ता राशन मिले, इसके लिए डिपुओं में स्केनिंग मशीन में कार्डधारक का अंगूठा लगता था, लेकिन अब सरकार द्वारा इस झंझट को खत्म करने के उद्देश्य से सभी राशनकार्ड धारकों के राशनकार्ड को आधार के साथ जोड़ा जा रहा है. सभी राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड की केवाईसी की जा रही है.

वहीं, हमीरपुर में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी शिव राम राय ने कहा, "राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. कई उपभोक्ता राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं. जिसके चलते 38 हजार राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं. पिछले 2 से 3 दिनों में 9500 राशन कार्ड अनब्लॉक हुए हैं और उनकी केवाईसी की गई है."

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी शिव राम राय ने बताया कि डिपो संचालकों को हिदायत दी है कि इस महीने का राशन उपभोक्ताओं को दे दिया जाए, लेकिन सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. लोग घर बैठे भी अपने राशन कार्ड की केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं को एचपी पीडीएस की एप डाउनलोड करनी पड़ेगी और उसमें अपना आधार नंबर भरकर अपने राशन कार्ड की केवाईसी कर सकते हैं.

कई उपभोक्ताओं द्वारा राशनकार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई गई है. इसके चलते हमीरपुर जिले में लगभग 38 हजार राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं. अब ब्लॉक हुए राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन नहीं मिलेगा. लोग राशन कार्ड लेकर डिपुओं में राशन लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके राशन कार्ड की केवाईसी न होने से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. राशन कार्ड की ई-केवाईसी करते समय छोटे बच्चों व अपंग बुजुर्गों की ई-केवाईसी करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसके चलते कई राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है और उन्हें सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में घर-घर जाकर होगी राशन कार्डों की ई-केवाईसी, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी बड़ी राहत

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में लगभग डेढ़ लाख राशन कार्ड उपभोक्ता हैं. जिनको सरकार सहकारी सभाओं के डिपुओं के जरिए सस्ता राशन हर महीने दिया जाता है. प्रदेश के डिपुओं में मिलने वाले राशन में कोई होराफेरी न हो और पात्र व्यक्ति को ही सस्ता राशन मिले, इसके लिए डिपुओं में स्केनिंग मशीन में कार्डधारक का अंगूठा लगता था, लेकिन अब सरकार द्वारा इस झंझट को खत्म करने के उद्देश्य से सभी राशनकार्ड धारकों के राशनकार्ड को आधार के साथ जोड़ा जा रहा है. सभी राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड की केवाईसी की जा रही है.

वहीं, हमीरपुर में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी शिव राम राय ने कहा, "राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. कई उपभोक्ता राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं. जिसके चलते 38 हजार राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं. पिछले 2 से 3 दिनों में 9500 राशन कार्ड अनब्लॉक हुए हैं और उनकी केवाईसी की गई है."

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी शिव राम राय ने बताया कि डिपो संचालकों को हिदायत दी है कि इस महीने का राशन उपभोक्ताओं को दे दिया जाए, लेकिन सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. लोग घर बैठे भी अपने राशन कार्ड की केवाईसी कर सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं को एचपी पीडीएस की एप डाउनलोड करनी पड़ेगी और उसमें अपना आधार नंबर भरकर अपने राशन कार्ड की केवाईसी कर सकते हैं.

कई उपभोक्ताओं द्वारा राशनकार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई गई है. इसके चलते हमीरपुर जिले में लगभग 38 हजार राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं. अब ब्लॉक हुए राशन कार्ड धारकों को सस्ता राशन नहीं मिलेगा. लोग राशन कार्ड लेकर डिपुओं में राशन लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके राशन कार्ड की केवाईसी न होने से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. राशन कार्ड की ई-केवाईसी करते समय छोटे बच्चों व अपंग बुजुर्गों की ई-केवाईसी करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसके चलते कई राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है और उन्हें सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में घर-घर जाकर होगी राशन कार्डों की ई-केवाईसी, बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी बड़ी राहत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.