नाहन: पांवटा साहिब में नशीली दवाइयों की तस्करी के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक और मामले में माजरा पुलिस ने नशीले सामान की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई. माजरा पुलिस ने सूचना मिलते ही पांवटा के क्यारदा निवासी सौरभ सैनी की तलाशी ली. इस दौरान आरोपी के पास से पुलिस ने 144 स्पास्मो प्रोक्सीवॉन कैप्सूल बरामद किए. जांच पड़ताल में आरोपी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका. लिहाजा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में IPH विभाग की लापरवाही, गंदी नालियों से पीने के पाइपों की हो रही निकासी
माजरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई तेज कर दी है. बता दें कि उपमंडल पांवटा साहिब में नशा तेजी से पांव पसार रहा है. हालांकि, पुलिस को कई मामलों में सफलता मिली है, लेकिन ऐसे सौदागर बेखौफ होकर प्रतिबंधित नशे की सप्लाई में लगे हैं. उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा से सटे पांवटा उपमंडल में बढ़ते नशे को लेकर लोग भी हैरान हैं.