नाहनः नाहन-ददाहू सड़क पर शनिवार को बड़ोलिया के पास एक बड़ा हादसा टल गया. यहां चालक ने अपनी सूझबूझ से बस में बैठी चार दर्जन के करीब सवारियों की जान बचा ली.
बड़ोलिया के पास टला बड़ा हादसा
नाहन से घाटों के लिए जा रही एचआरटीसी बस का बड़ोलिया के समीप पहुंचते ही बस का पट्टा टूट गया. जैसे ही चालक को इसकी भनक लगी, उसने बस को पहाड़ी से टकरा दिया. घटनास्थल पर अधिक उतराई है, लिहाजा बड़ा हादसा भी हो सकता था.
सभी यात्री सुरक्षित
गनीमत रही कि बस को पहाड़ी से टकराने के बाद किसी यात्री को चोटें नहीं आईं. इसके बाद चालक ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. इसके बाद बस को ठीक करने के लिए मैकेनिक भेजा गया.
बस अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने की पुष्टि
उधर, बस अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि शनिवार शाम नाहन से घाटों जा रही बस का बड़ोलिया के पास मेन पट्टा टूट गया. उन्होंने बताया कि बस में सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ेंः- पैर फिसलने से गिरे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता, अस्पताल में भर्ती