नाहन: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के निर्माण कार्यों में लेटलतीफी को लेकर पीडब्लयूडी एक्सईएन कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. छात्र संगठन के कार्यकर्ता जैसे ही कार्यालय में अधिकारी का घेराव करने पहुंचे, तो अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले. जिस पर कार्यकर्ताओं ने मोबाइल टॉर्च जलाकर अधिकारियों को ढूंढना शुरू कर दिया.
बता दें कि पीजी कॉलेज में चल रहे कैंटीन और अन्य कार्य निर्माण में लेटलतीफी सहित कॉलेज के स्थायी मैदान का अढाई साल से अधिक समय से तैयार न होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही संस्कृत कॉलेज के नए भवन में मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली और पानी का न होने पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि नाहन कॉलेज में कैंटीन का कार्य डेढ़ साल से निर्माणाधीन है. कॉलेज में खेल का मैदान अढ़ाई साल से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और महज वाहनों के लिए पार्किंग बन कर रह गया है. कॉलेज के रोड पर चल रहे कार्यों का मलबा रोड पर बिखरा पड़ा है, जिससे वाहनों की आवाजाही में भी काफी दिक्कत हो रही है. छात्र संगठन ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करने में भी पिछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढे़ं: विधायक कर्नल इंदर सिंह को मंत्री बनाने के लिए नड्डा के दरबार पहुंचे समर्थक, सौंपा ज्ञापन