ETV Bharat / state

ABVP ने सरकार के समक्ष रखी मांगें, पूरी ना होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - ABVP Paonta Sahib News

एबीवीपी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पांवटा साहिब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अपनी लंबित मांगो को पूरा करने की सरकार से गुहार लगाई. एबीवीपी विभाग संयोजक हर्ष चौधर ने बताया कि पांवटा एसडीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा. अगर विधार्थी परिषद की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा.

ABVP paonta sahib
एबीवीपी पांवटा साहिब
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:39 PM IST

पांवटा साहिब: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पांवटा साहिब में एबीवीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. एबीवीपी पांवटा साहिब के विभाग संयोजक हर्ष चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष विद्यार्थी परिषद का सदस्य अभियान ऑनलाइन शुरू होना तय है. इस अभियान का द्वितीय चरण 12 से 18 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. साथ ही इस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई.

हर्ष चौधरी ने बताया कि पिछले 11 साल में राजनीतिक भेंट के कारण विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. प्रदेश भर में लगभग सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों की भारी कमी होने के कारण इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.

वीडियो

इसके अलावा एबीवीपी मांग करता है कि मेडिकल कॉलेजों के आधारभूत ढांचे को तुरंत सुधारा जाए. छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाए, एससी एसटी स्कालरशिप जल्द जारी किया जाए, जेबीटी कमिशन में जब भी छात्रों को प्राथमिकता दी जाए.

वहीं, हर्ष चौधरी ने बताया कि सात अक्टूबर को डीसी एवं के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा. नौ से दस अक्टूबर को शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मेल ई-मेल भेजी जाएगी. 12 से 14 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान एमएलए एमपी को ज्ञापन भेजा जाएगा. इसके बाद 16 अक्टूबर को जिला केंद्रों में प्रदर्शन किया जाएगा. अगर विधार्थी परिषद की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें: शिवा परियोजना से समृद्ध होगा किसान, 2000 बीघा भूमि में बगीचे लगाने की योजना

पांवटा साहिब: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पांवटा साहिब में एबीवीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. एबीवीपी पांवटा साहिब के विभाग संयोजक हर्ष चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष विद्यार्थी परिषद का सदस्य अभियान ऑनलाइन शुरू होना तय है. इस अभियान का द्वितीय चरण 12 से 18 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. साथ ही इस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई.

हर्ष चौधरी ने बताया कि पिछले 11 साल में राजनीतिक भेंट के कारण विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. प्रदेश भर में लगभग सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों की भारी कमी होने के कारण इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है.

वीडियो

इसके अलावा एबीवीपी मांग करता है कि मेडिकल कॉलेजों के आधारभूत ढांचे को तुरंत सुधारा जाए. छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाए, एससी एसटी स्कालरशिप जल्द जारी किया जाए, जेबीटी कमिशन में जब भी छात्रों को प्राथमिकता दी जाए.

वहीं, हर्ष चौधरी ने बताया कि सात अक्टूबर को डीसी एवं के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा. नौ से दस अक्टूबर को शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मेल ई-मेल भेजी जाएगी. 12 से 14 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान एमएलए एमपी को ज्ञापन भेजा जाएगा. इसके बाद 16 अक्टूबर को जिला केंद्रों में प्रदर्शन किया जाएगा. अगर विधार्थी परिषद की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें: शिवा परियोजना से समृद्ध होगा किसान, 2000 बीघा भूमि में बगीचे लगाने की योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.