राजगढ़/सिरमौर: जिला सिरमौर के राजगढ़ में कोरोना महामारी से निपटने के लिए आयुष घर-द्वार कार्यक्रम आंरभ किया गया है. जिसके तहत घर में रह रहे संक्रमित मरीजों को दवा के साथ योग से फिट रहने की जानकारी दी जा रही है.
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने दी जानकारी
जिला आयुर्वेद अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी. कोरोना संक्रमित जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत कम है और उनमें लक्षण भी थोड़े हैं, उनके अलग ग्रुप बनाए गए हैं. सभी ग्रुपों को हिमाचल प्रदेश आर्ट ऑफ लिविंग के योग शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन और दूर संचार के अन्य उपयोगी साधनों से योग सिखाया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमितों को मनोवैज्ञानिक तरीके से कोरोना से लड़ने की सकारात्मक सलाह दी जा रही है.
लक्षण के आधार पर दवाओं का वितरण
आयुष विभाग द्वारा धामला व नेहरटी पंचायतों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को लक्षण के आधार पर दवाओं का वितरण भी किया गया. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आयुष विभाग का मुख्य उद्वेश्य हर मरीज तक पंहुच कर उसे दवा और सकारात्मक जानकारी देना है. ताकि कोरोना संक्रमित जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके.
ये भी पढ़ें-एक्सपायर न्यूट्रिशन बांटने का मामला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी