ETV Bharat / state

सिरमौर के कालाअंब में ट्रक से 4 किलो चूरापोस्त बरामद, चालक गिरफ्तार

जिला सिरमौर के कालाअंब में पुलिस ने चूरापोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है. पढ़ें पूरी खबर...

Sirmaur Latest News
पुलिस थाना कालाअंब
author img

By

Published : May 14, 2023, 6:01 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत चूरापोस्त की बड़ी खेप बरामद की है. यह खेप एक ट्रक में ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम को गश्त के दौरान इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति सुरेश कुमार, निवासी गांव सिरमौरी ताल, डाकघर सतौन, पांवटा साहिब के कब्जे से उसके ट्रक नंबर एचपी 17 एफ-6094 की ड्राइवर सीट के पीछे एक पिट्ठू बैग में छिपाकर कर रखी गई कुल 4.08 किलोग्राम चूरापोस्त/भुक्की बरामद की. आरोपी के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है. साथ ही आरोपी से पूछताछ के बाद ही यह खुलासा होगा कि वह चूरापोस्त की यह खेप कहां से लेकर आया था और उसे कहां ले जा रहा था.

नाहन: जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत चूरापोस्त की बड़ी खेप बरामद की है. यह खेप एक ट्रक में ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम को गश्त के दौरान इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति सुरेश कुमार, निवासी गांव सिरमौरी ताल, डाकघर सतौन, पांवटा साहिब के कब्जे से उसके ट्रक नंबर एचपी 17 एफ-6094 की ड्राइवर सीट के पीछे एक पिट्ठू बैग में छिपाकर कर रखी गई कुल 4.08 किलोग्राम चूरापोस्त/भुक्की बरामद की. आरोपी के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है. साथ ही आरोपी से पूछताछ के बाद ही यह खुलासा होगा कि वह चूरापोस्त की यह खेप कहां से लेकर आया था और उसे कहां ले जा रहा था.

Read Also- IPL 2023: कांगड़ा पहुंचे पंजाब किंग्स के खिलाड़ी, हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत

Read Also- चरस तस्कर पर हाई कोर्ट की सख्ती, दो महीने की सजा को बढ़ाकर तीन साल किया, कहा: नशे की तस्करी से समाज का नुकसान

Read Also- Kullu: जनवरी से अप्रैल माह तक 56 किलो 646 ग्राम चरस बरामद, 101 मामलों में 89 आरोपी हुए गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.