नाहनः हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय नाहन में 26वीं राज्य स्तरीय राइफल, पिस्टल एवं शूटगन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. 3 दिनों तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शनिवार से शुभारंभ हुआ. नाहन की पुलिस लाइन, जुड्डा का जोहड़ शूटिंग रेंज सहित बैंडमिंटन हाॅल में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से तकरीबन 300 शूटर्स इन स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर स्कोर करने वाले शूटर्स नेशनल स्तर पर अपना निशाना साधेगें.
नार्थ जोन व ऑल इंडिया चैंपियनशिप में भेजेगें विजयी शूटर्स
मीडिया से बात करते हुए चीफ रेंज आफिसर विरेंद्र बांशूट ने बताया कि 3 दिवसीय इस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के 300 शूटर पुरूष व महिला हिस्सा लेगें. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में एयर राइफल, पिस्टल, प्वाइंट टूटू राइफल आदि स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं. ये सभी स्पर्धा अलग-अलग वर्गों सब जूनियर, यूथ, सीनियर, वेटर्न में खेली जाएंगी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर स्कोर करने वाले शूटर्स को नार्थ जोन व ऑल इंडिया चैंपियनशिप में भेजा जाएगा.
नाहन की शूटिंग रेंज काफी बेहतर
उधर, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी शूटर्स में उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही प्रतिभागियों ने नाहन की शूटिंग रेंजर्स को बेहतर करार दिया. रोहडू से आए शूटर ने बताया कि वह इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरी बार हिस्सा लेने के लिए नाहन में आ रहे हैं. यहां काफी अच्छी शूटिंग रेंज है. वहीं, शिमला से आई महिला प्रतिभागी ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर खुशी जताते हुए नाहन की शूटिंग रेंज को बेहतर बताया.
कुल मिलाकर 3 दिनों तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन होगा.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में पहली होगा कड़कनाथ मुर्गी पालन, पशुपालन विभाग कर रहा तैयारी