पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुवार सुबह पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल पुलिस ने चुरा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की है. वहीं, आरोपी व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.
ट्रक से भुक्की बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के अनुसार आनन फानन में एक टीम का गठन किया. टीम में एएसआई ज्ञान ने गुरुद्वारा रोड पर खड़े ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने दो क्विंटल यानि 200 किलो भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की. हालांकि पुलिस अभी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पांवटा पुलिस का कहना है कि भुक्की तस्करों का बड़ा गैंग पांवटा साहिब में सक्रिय है और बड़ी मात्रा में ट्रकों में राजस्थान से लाई जा रही है. वहीं, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वाहन चालक फरार है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल जारी है.
ये भी पढे़ं- वन विभाग ने शराब माफिया पर की बड़ी कार्रवाई, लाहन के 8 ड्रमों को किया नष्ट