पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहरी राज्यों से आ रहे मजदूरों और अन्य लोगों की पूरी जानकारी ले रही है. यमुना बैरियर और बेहराल बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को बाहरी राज्यों से आ रहे सभी लोगों के ई-पास और अन्य दस्तावेज देखने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार बेहराल नाके पर पिछले 5 दिनों में 587 छोटे-बड़े वाहनों में 1,450 लोग नाके से गुजरे हैं. पुलिस कर्मियों ने कहा कि पांवटा साहिब के स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य चेकअप किये गए हैं. साथ ही उत्तराखंड व अन्य जिलों से आ रहे लोगों को ई-पास और अन्य जानकारी लेकर भेजा जा रहा है. पुलिस कर्मियों ने कहा कि हर रोज यहां पर सैकड़ों की तादाद में दिल्ली और हरियाणा के पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे हैं.
वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पुलिस टीम बाहरी राज्यों से आ रहे सभी लोगों के ई-पास चेक करने के बाद ही उन्हें आने की परमिशन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों की आवाजाही बढ़ने के कारण ही बैरियर पर सख्ती बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को कोरोना की जांच करवाने के बाद ही उन्हें काम पर लगाया जाए. डीएसपी ने कहा कि रेड जोन से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि क्षेत्र में कोरोना के खतरे को कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में पुलिस ने निकाला मार्च पास्ट, कोरोना को लेकर लोगों को किया जागरूक