ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुलदीप राठौर से की मुलाकात, चुनाव रद्द करवाने की मांग

सोमवार को किन्नौर और शिमला के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कुलदीप राठौर से मिले और इन चुनावों को रद्द कर दोबारा से चुनाव करवाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कुलदीप राठौर के माध्यम से कांग्रेस आलाकमान को ज्ञापन भेजने का आग्रह किया. कार्यकर्ताओं ने कोई कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी दी. कुलदीप राठौर ने युवा कांग्रेस के नेताओं को मीडिया में न ले जाने की नसीहत दी.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 2:49 PM IST

शिमला: हिमाचल युवा कांग्रेस के चुनावों के परिणाम घोषित हो गए है, लेकिन इन चुनावों में फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे है. सोमवार को किन्नौर और शिमला के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कुलदीप राठौर से मिले और इन चुनावों को रद्द कर दोबारा से चुनाव करवाने की मांग की. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुलदीप राठौर के माध्यम से कांग्रेस आलाकमान को ज्ञापन भेजने का आग्रह किया.

कार्यकर्ताओं ने कोई कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी दी. किन्नौर के जिला अध्यक्ष के उम्मीदवार प्रशांत नेगी ने युवा कांग्रेस के चुनावों में फर्जी वोटर बनाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ हुए नाइंसाफी की बात दिल्ली में आला नेताओं के समक्ष रखने का आग्रह किया.

वीडियो रिपोर्ट

प्रशांत नेगी ने कि किन्नौर में कुल 26500 युवा मतदाता है, लेकिन युवा कांग्रेस के चुनावों के लिए 29 हजार तक सदस्य बना दिए गए है, जोकि बड़े फर्जीवाडें की ओर इशारा करता है. इसको लेकर चुनाव प्रभारी और पीआरओ के समक्ष मामला उठाया गया था, लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके लिए आवाज उठाने पर उनका नामांकन ही रद्द करवा दिया गया.

प्रशांत नेगी ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं को मनोबल गिर रहा है और आने वाले पंचायत चुनावों में इससे नुकसान हो सकता है. कांग्रेस आलाकमान इस पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनावों को लेकर शिकायतें मिली है और इसे वे आलाकमान के समक्ष रखेंगे.

कुलदीप राठौर ने युवा कांग्रेस के नेताओं को मीडिया में न ले जाने की नसीहत दी. बता दें कि युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम घोषित हो गया है और किन्नौर से निगम भंडारी को सबसे अधिक मत पड़े है, लेकिन बनाए गए सदस्य पर पार्टी नेताओं ने ही सवाल खड़े कर दिए है.

शिमला: हिमाचल युवा कांग्रेस के चुनावों के परिणाम घोषित हो गए है, लेकिन इन चुनावों में फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे है. सोमवार को किन्नौर और शिमला के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कुलदीप राठौर से मिले और इन चुनावों को रद्द कर दोबारा से चुनाव करवाने की मांग की. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुलदीप राठौर के माध्यम से कांग्रेस आलाकमान को ज्ञापन भेजने का आग्रह किया.

कार्यकर्ताओं ने कोई कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी दी. किन्नौर के जिला अध्यक्ष के उम्मीदवार प्रशांत नेगी ने युवा कांग्रेस के चुनावों में फर्जी वोटर बनाने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ हुए नाइंसाफी की बात दिल्ली में आला नेताओं के समक्ष रखने का आग्रह किया.

वीडियो रिपोर्ट

प्रशांत नेगी ने कि किन्नौर में कुल 26500 युवा मतदाता है, लेकिन युवा कांग्रेस के चुनावों के लिए 29 हजार तक सदस्य बना दिए गए है, जोकि बड़े फर्जीवाडें की ओर इशारा करता है. इसको लेकर चुनाव प्रभारी और पीआरओ के समक्ष मामला उठाया गया था, लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके लिए आवाज उठाने पर उनका नामांकन ही रद्द करवा दिया गया.

प्रशांत नेगी ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं को मनोबल गिर रहा है और आने वाले पंचायत चुनावों में इससे नुकसान हो सकता है. कांग्रेस आलाकमान इस पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि युवा कांग्रेस के चुनावों को लेकर शिकायतें मिली है और इसे वे आलाकमान के समक्ष रखेंगे.

कुलदीप राठौर ने युवा कांग्रेस के नेताओं को मीडिया में न ले जाने की नसीहत दी. बता दें कि युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम घोषित हो गया है और किन्नौर से निगम भंडारी को सबसे अधिक मत पड़े है, लेकिन बनाए गए सदस्य पर पार्टी नेताओं ने ही सवाल खड़े कर दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.