रामपुर: बजट सत्र से कांग्रेस के पांच सदस्यों के निलंबन का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. कांग्रेस ने रामपुर शहर में बुधवार को डिप्टी स्पीकर हंसराज का पुतला फूंका. इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर सेवा दल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष जसवीर ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि जयराम सरकार की गुंडागर्दी चल रही है. उसके खिलाफ प्रर्दशन हो रहा है. सरकार दमन चक्र चलाए हुए है.
जयराम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
यह सरकार विधानसभा को फेस नहीं कर सकती है इसलिए विपक्ष के विधायकों को बाहर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले डिप्टी स्पीकर के ऊपर जल्द कार्रवाई हो. अभी तक विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. कांग्रेस विधायकों ने केवल अपनी बात को राज्यपाल के समक्ष रखा और उनका अभिभाषण जो उन्होंने बीच में ही रोक दिया, उसे पूरा करने का निवेदन किया, जिस पर भाजपा के मंत्री और विधायक गुंडागर्दी पर उतारू हो गए.
रामपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया मुख्यमंत्री पर आरोप
रामपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव ठाकुर ने कहा कि उन्हें बाहर किया जाना चाहिए जो गुंडागर्दी कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के पांच सदस्यों को निलंबित किया गया. जबकि, भाजपा के मंत्रियों और डिप्टी स्पीकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी लेकिन विपक्ष की आवाज दबाने के लिए कांग्रेस विधायकों पर केस दर्ज करवाए गए. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं न तो सत्र का सामना कर पा रहे हैं और ना ही विपक्ष का. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ सीएम जयराम के इशारे पर हुआ.
ये भी पढ़े: MC चुनाव को लेकर कल होगी बीजेपी की अहम बैठक, सुरेश कश्यप रहेंगे मौजूद