ETV Bharat / state

शुक्रवार को 6 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, 14 मार्च तक खराब रहेगा मौसम - मौसम विभाग निदेशक मनमोहन सिंह

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद वीरवार को रोहतांग सहित पांगी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. शुक्रवार को भी प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRDAESH
शुक्रवार को 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 7:43 PM IST

शिमलाः मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद वीरवार को रोहतांग सहित पांगी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. बुधवार रात और वीरवार सुबह रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. रोहतांग दर्रे में 20 सेंटीमीटर, कोकसर में 15 सेंटीमीटर और अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. वहीं, पांगी में भी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा.

शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहा. शुक्रवार को भी प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. 14 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है. 15 से 17 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष

मैदानी इलाकों में साफ रहा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में आज मौसम साफ बना रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 14 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. शुक्रवार को भी 6 जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

यह रहा तापमान

शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में वीरवार को मौसम साफ रहा. इससे तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है. ऊना में अधिकतम तापमान 34.4, बिलासपुर 31.0, हमीरपुर 30.8, सोलन में 29.8, कांगड़ा 29.5, नाहन 28.8, चंबा 25.6, भुंतर 25.4, शिमला 20.8, धर्मशाला 20.6, कल्पा 15.3, डलहौजी 13.5 और केलांग में 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिमलाः मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बाद वीरवार को रोहतांग सहित पांगी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. बुधवार रात और वीरवार सुबह रोहतांग दर्रे सहित ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई. रोहतांग दर्रे में 20 सेंटीमीटर, कोकसर में 15 सेंटीमीटर और अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई. वहीं, पांगी में भी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा.

शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहा. शुक्रवार को भी प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश को लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. 14 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है. 15 से 17 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.

पढ़ें: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में खुलेगा पुलिस सहायता कक्ष

मैदानी इलाकों में साफ रहा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में आज मौसम साफ बना रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 14 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. शुक्रवार को भी 6 जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

यह रहा तापमान

शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में वीरवार को मौसम साफ रहा. इससे तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है. ऊना में अधिकतम तापमान 34.4, बिलासपुर 31.0, हमीरपुर 30.8, सोलन में 29.8, कांगड़ा 29.5, नाहन 28.8, चंबा 25.6, भुंतर 25.4, शिमला 20.8, धर्मशाला 20.6, कल्पा 15.3, डलहौजी 13.5 और केलांग में 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ने दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.