शिमला: मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. ऊना में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं शिमला में भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बारिश होती रही.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि आगामी 14 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 11 और 12 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. 13 अगस्त को हल्की बारिश के बाद 14 अगस्त को फिर से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
शनिवार को प्रदेश में 105 सड़कें अवरुद्ध हो गई जिसके चलते काफी देर तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा देर शाम तक अधिकतर सड़कें खोल दी गई.