ETV Bharat / state

Year Ender: 2019 में इन बॉलीवुड सितारों से गुलजार हुई हिमाचल की हसीन वादियां

2019 को अलविदा कहने से पहले आपको बॉलीवुड के ऐसे ही फिल्मी सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल को चुना तो कई फिल्मी सितारे यहां घूमने आये.

bollywood stars in himachal
Year ender: 2019 में इन बॉलीवुड सितारों से गुलजार हुई हिमाचल की हसीन वादियां
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:24 PM IST

शिमला: अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में अलग पहचान बनाने वाला हिमाचल बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशकों की हमेशा से ही पहली पसंद रहा है. 70 के दशक से लेकर अब तक बहुत सी ऐसी फिल्में बनीं, जिसमें हिमाचल के खूबसूरत दृश्य देखने को मिले.

हिमाचल की वादियों में फिल्माए जाने वाली फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर तो धमाल मचाती ही हैं साथ ही दर्शकों के दिलों पर भी राज करती हैं. यहां तक कि हिमाचल की सैरगाहों पर आने वाले कई फिल्मी सितारे यहीं के होकर रह जाते हैं. 2019 को अलविदा कहने से पहले आपको बॉलीवुड के ऐसे ही फिल्मी सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल को चुना तो कई फिल्मी सितारे यहां घूमने आये.

कपिल देव के किरदार पर बन रही बायोपिक के हीरो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह साल की शुरुआत में धर्मशाला पहुंचे थे.

bollywood stars in himachal
धर्मशाला में अभिनेता रणवीर सिंह.

वहीं, बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ की शूटिंग की लोकेशन तलाशने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे. लोकेशन देखने के लिए आमिर खान ने पालमपुर के खेतों का दौरा किया. अभिनेता आमिर खान की अगली फिल्म में कांगड़ा घाटी की वादियां बड़े पर्दे पर दिखेगी. आमिर खान की टीम ने नई फिल्म की शूटिंग के लिए कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के घुग्घर हार क्षेत्र को फाइनल किया है.

bollywood stars in himachal
आमिर खान ने पालमपुर के खेतों का दौरा किया.

वहीं, बॉलीवुड स्टार सनी देओल थकावट दूर करने के लिए परिजनों के साथ मई में पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे थे. सनी जब भी देवभूमि हिमाचल आते हैं तो हमेशा यही कहते हैं कि हिमाचल स्वर्ग से भी सुंदर है.
अभिनेता सनी को मनाली से बहुत प्यार रहा है. वह मनाली में मकान लेने तक की बात कह चुके हैं. अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए उन्होंने ...पल पल दिल के पास फिल्म की शूटिंग भी मनाली में ही की थी.

bollywood stars in himachal
बॉलीवुड स्टार सनी देओल.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी जून में हिमाचल में अपनी मोस्ट अवटेडेट फिल्म लव आजकल की शूटिंग करते नजर आए. सोशल मीडिया पर भी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सामने आई जिसमें दोनों ठंडी-ठंडी बर्फिली वादियों में गरम चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे थे.

bollywood stars in himachal
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन.

हिमाचल के मंडी जिला की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने जुलाई में अपने कजन भाई के साथ रोहतांग व मढ़ी की वादियों में पिकनिक मनाई तो वहीं, हिमाचल की एक और बेटी यानि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा अक्टूबर में शिमला की वादियों में घूमती नजर आई.

वहीं, इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम भी नवंबर में धर्मशाला आईं. यहां पहुंच कर यामी ने पहाड़ी भाषा में कहा कि 'मैं बहुत हैरान हां कि मिंजो इतना बड़ा मान सम्‍मान दिता' कने यह मान सम्‍मान मेरा ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचले दा है.'.

2019 बीतने से पहले बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी दिसंबर में अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे. बिग बी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली की बर्फीली वादियों में नजर आए. मनाली आकर बिग बी को इतना सुकून मिला कि अगले साल के लिए उन्होंने होटल भी बुक करा लिया है. बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ साल 2020 में मनाली आने वाले हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, नए साल की शुरुआत भी देवभूमि में फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग से होगी. जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म में अहम भूमिका में होगी. फिल्म की शूटिंग के लिए तापसी पन्नू पहली बार उत्तराखंड आ रही हैं.

हिमाचल के पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थल

गोबिंदसागर-बंदलाधार-नयनादेवी-शाहतलाई-रुकमणि कुंड शूटिंग के लिए बेहतर बिलासपुर जिला में भी कई पहाड़ी गीतों की एलबम के अलावा लघु फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं. गोबिंदसागर झील शूटिंग के लिए सही साइट है. इसी प्रकार बंदलाधार पर पहाड़ी गीतों की एलबम शूट हुई है.

govindsagar lake
गोबिंदसागर झील.

जिला मंडी के कई स्थलों का कुदरत ने ऐसा श्रृंगार किया है कि इस सुंदरता को निहारने दूर-दूर से पर्यटक खिंचे चले आते हैं. फिल्म शूटिंग की बात करें तो बल्ह में करीब, बॉर्डर फिल्म के दृश्य फिल्माए जा चुके हैं. इसके अलावा वृणा, करीम मोहम्मद की शूटिंग जंजैहली में हुई है. थ्री इडियट्स फिल्म में हणोगी का पुराना पुल दिखाया गया है, जबकि 1942 ए लव स्टोरी फिल्म के दृश्य पराशर और रिवालसर में फिल्माए गए हैं.

mandi sundernagar
बॉर्डर फिल्म के दृश्य यहां फिल्माए जा चुके हैं.

धर्मशाला अब मिनी मायानगरी के रूप में विश्व भर में अपनी पहचान बनाने लगी है हिमाचल की हिमवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड और पंजाबी पालीवुड इंडस्ट्री भी धर्मशाला में फिल्मों, एलबम, गाने और सीरियल की शूटिंग के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा स्थान धर्मशाला के खनियारा के खड़ौता की खूबसूरत वादियां बनी हुई है.

dharamshala
धर्मशाला को मिनी मायानगरी के नाम से जाना जाता है.

मिनी बॉलीवुड के नाम से विख्यात पर्यटक नगरी मनाली में 70 के दशक से फिल्मों की शूटिंग का दौर शुरू हुआ है, जो आज भी जारी हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में अलग पहचान बनाने वाला मनाली बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद है. यहां सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग अब तक हो चुकी है और ऐसी कई फिल्में हैं, जो सुपर हिट रहीं हैं.

manali
मनाली में फिल्माई कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो आज भी याद की जाती हैं.

मनाली की वादियों में फिल्माए जाने वाली बॉलीवुड फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर तो धमाल मचाती ही हैं, वहीं दर्शकों के दिलों पर भी राज करती हैं. मनाली में फिल्माई कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो आज भी याद की जाती हैं.

manali 2
प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में अलग पहचान बनाने वाला मनाली बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद है

वर्ष 1991 में बनी फिल्म सौदागर को आज भी उसकी पटकथा और विशेष गानों ‘ईमली का बूटा, बेरी का पेड़’, ‘इलू -इलू क्या है, ये इलू इलू’ के लिए याद किया जाता है. इस फिल्म की शूटिंग कुल्लू व मनाली में की गई है. इसके अलावा फिल्म वीर जारा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, क्रिश, ट्यूब लाइट, बागी टू, एलओसी सहित सैकड़ों ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनका फिल्मांकन कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में किया गया है.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2019: छोटे राज्य की बड़ी धूम, देश की राजनीति में चमके हिमाचल के दो सितारे

ये भी पढे़ं: नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

शिमला: अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में अलग पहचान बनाने वाला हिमाचल बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशकों की हमेशा से ही पहली पसंद रहा है. 70 के दशक से लेकर अब तक बहुत सी ऐसी फिल्में बनीं, जिसमें हिमाचल के खूबसूरत दृश्य देखने को मिले.

हिमाचल की वादियों में फिल्माए जाने वाली फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर तो धमाल मचाती ही हैं साथ ही दर्शकों के दिलों पर भी राज करती हैं. यहां तक कि हिमाचल की सैरगाहों पर आने वाले कई फिल्मी सितारे यहीं के होकर रह जाते हैं. 2019 को अलविदा कहने से पहले आपको बॉलीवुड के ऐसे ही फिल्मी सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए हिमाचल को चुना तो कई फिल्मी सितारे यहां घूमने आये.

कपिल देव के किरदार पर बन रही बायोपिक के हीरो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह साल की शुरुआत में धर्मशाला पहुंचे थे.

bollywood stars in himachal
धर्मशाला में अभिनेता रणवीर सिंह.

वहीं, बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ की शूटिंग की लोकेशन तलाशने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे. लोकेशन देखने के लिए आमिर खान ने पालमपुर के खेतों का दौरा किया. अभिनेता आमिर खान की अगली फिल्म में कांगड़ा घाटी की वादियां बड़े पर्दे पर दिखेगी. आमिर खान की टीम ने नई फिल्म की शूटिंग के लिए कांगड़ा जिले के पालमपुर उपमंडल के घुग्घर हार क्षेत्र को फाइनल किया है.

bollywood stars in himachal
आमिर खान ने पालमपुर के खेतों का दौरा किया.

वहीं, बॉलीवुड स्टार सनी देओल थकावट दूर करने के लिए परिजनों के साथ मई में पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे थे. सनी जब भी देवभूमि हिमाचल आते हैं तो हमेशा यही कहते हैं कि हिमाचल स्वर्ग से भी सुंदर है.
अभिनेता सनी को मनाली से बहुत प्यार रहा है. वह मनाली में मकान लेने तक की बात कह चुके हैं. अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए उन्होंने ...पल पल दिल के पास फिल्म की शूटिंग भी मनाली में ही की थी.

bollywood stars in himachal
बॉलीवुड स्टार सनी देओल.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी जून में हिमाचल में अपनी मोस्ट अवटेडेट फिल्म लव आजकल की शूटिंग करते नजर आए. सोशल मीडिया पर भी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक वीडियो सामने आई जिसमें दोनों ठंडी-ठंडी बर्फिली वादियों में गरम चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे थे.

bollywood stars in himachal
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन.

हिमाचल के मंडी जिला की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने जुलाई में अपने कजन भाई के साथ रोहतांग व मढ़ी की वादियों में पिकनिक मनाई तो वहीं, हिमाचल की एक और बेटी यानि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा अक्टूबर में शिमला की वादियों में घूमती नजर आई.

वहीं, इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम भी नवंबर में धर्मशाला आईं. यहां पहुंच कर यामी ने पहाड़ी भाषा में कहा कि 'मैं बहुत हैरान हां कि मिंजो इतना बड़ा मान सम्‍मान दिता' कने यह मान सम्‍मान मेरा ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचले दा है.'.

2019 बीतने से पहले बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी दिसंबर में अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे. बिग बी के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली की बर्फीली वादियों में नजर आए. मनाली आकर बिग बी को इतना सुकून मिला कि अगले साल के लिए उन्होंने होटल भी बुक करा लिया है. बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ साल 2020 में मनाली आने वाले हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, नए साल की शुरुआत भी देवभूमि में फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग से होगी. जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म में अहम भूमिका में होगी. फिल्म की शूटिंग के लिए तापसी पन्नू पहली बार उत्तराखंड आ रही हैं.

हिमाचल के पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थल

गोबिंदसागर-बंदलाधार-नयनादेवी-शाहतलाई-रुकमणि कुंड शूटिंग के लिए बेहतर बिलासपुर जिला में भी कई पहाड़ी गीतों की एलबम के अलावा लघु फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं. गोबिंदसागर झील शूटिंग के लिए सही साइट है. इसी प्रकार बंदलाधार पर पहाड़ी गीतों की एलबम शूट हुई है.

govindsagar lake
गोबिंदसागर झील.

जिला मंडी के कई स्थलों का कुदरत ने ऐसा श्रृंगार किया है कि इस सुंदरता को निहारने दूर-दूर से पर्यटक खिंचे चले आते हैं. फिल्म शूटिंग की बात करें तो बल्ह में करीब, बॉर्डर फिल्म के दृश्य फिल्माए जा चुके हैं. इसके अलावा वृणा, करीम मोहम्मद की शूटिंग जंजैहली में हुई है. थ्री इडियट्स फिल्म में हणोगी का पुराना पुल दिखाया गया है, जबकि 1942 ए लव स्टोरी फिल्म के दृश्य पराशर और रिवालसर में फिल्माए गए हैं.

mandi sundernagar
बॉर्डर फिल्म के दृश्य यहां फिल्माए जा चुके हैं.

धर्मशाला अब मिनी मायानगरी के रूप में विश्व भर में अपनी पहचान बनाने लगी है हिमाचल की हिमवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड और पंजाबी पालीवुड इंडस्ट्री भी धर्मशाला में फिल्मों, एलबम, गाने और सीरियल की शूटिंग के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा स्थान धर्मशाला के खनियारा के खड़ौता की खूबसूरत वादियां बनी हुई है.

dharamshala
धर्मशाला को मिनी मायानगरी के नाम से जाना जाता है.

मिनी बॉलीवुड के नाम से विख्यात पर्यटक नगरी मनाली में 70 के दशक से फिल्मों की शूटिंग का दौर शुरू हुआ है, जो आज भी जारी हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में अलग पहचान बनाने वाला मनाली बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद है. यहां सैकड़ों फिल्मों की शूटिंग अब तक हो चुकी है और ऐसी कई फिल्में हैं, जो सुपर हिट रहीं हैं.

manali
मनाली में फिल्माई कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो आज भी याद की जाती हैं.

मनाली की वादियों में फिल्माए जाने वाली बॉलीवुड फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर तो धमाल मचाती ही हैं, वहीं दर्शकों के दिलों पर भी राज करती हैं. मनाली में फिल्माई कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो आज भी याद की जाती हैं.

manali 2
प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में अलग पहचान बनाने वाला मनाली बॉलीवुड फिल्म निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद है

वर्ष 1991 में बनी फिल्म सौदागर को आज भी उसकी पटकथा और विशेष गानों ‘ईमली का बूटा, बेरी का पेड़’, ‘इलू -इलू क्या है, ये इलू इलू’ के लिए याद किया जाता है. इस फिल्म की शूटिंग कुल्लू व मनाली में की गई है. इसके अलावा फिल्म वीर जारा, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, क्रिश, ट्यूब लाइट, बागी टू, एलओसी सहित सैकड़ों ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनका फिल्मांकन कुल्लू-मनाली की हसीन वादियों में किया गया है.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2019: छोटे राज्य की बड़ी धूम, देश की राजनीति में चमके हिमाचल के दो सितारे

ये भी पढे़ं: नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, 600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

Intro:Body:

hp_sml_01_bollywood stars in himachal_pkg


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.