शिमला: जेल वार्डर के146 पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, लेकिन किन्नौर, लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी जिला मुख्यालयों में लिखित परीक्षा होगी.
बता दें कि किन्नौर से संबंधित अभ्यर्थियों की परीक्षा शिमला, जबकि लाहौल-स्पीति से संबंधित अभ्यर्थियों की परीक्षा कुल्लू में आयोजित की जाएगी. फरवरी और मार्च में फिटनेस टेस्ट पास कर लिखित परीक्षा में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थी 10 अप्रैल के बाद अपना एडमिट कार्ड विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
10 से 20 अप्रैल तक वेबसाइट खुली रहेगी. वहीं, विभाग की ओर से अभ्यर्थियों के फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर भी उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सूचना दी जाएगी.
जेल विभाग में पुरुष वार्डर्स के 132 और महिला वार्डर्स के 14 पदों के लिए 20 से 27 फरवरी तक कांगड़ा रेंज के अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट हुआ था. 5 से लेकर 11 मार्च तक मंडी रेंज और 14 से 18 मार्च तक शिमला रेंज के अभ्यर्थियों के लिए ग्राउंड टेस्ट लिया गया था.