ETV Bharat / state

दूसरे वाहन को पास देते हुए खाई में गिरी कार, एक शख्स की मौत और दो घायल - CAR ACCIDENT IN BANJAR

बंजार में खाई में कार के गिरने के कारण एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

बंजार में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत
बंजार में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 10:50 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस सड़क हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज ढालपुर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.

बंजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल आनी के जाओं गांव के 25 वर्षीय शमशेर सिंह पुत्र डोला सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि वह आनी के नथेला गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र शिव राम व जाओं गांव निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र भगवान दास के साथ कार में सवार होकर चिपणी गांव जा रहे थे.

इस दौरान चिपणी के पास दूसरे वाहन को पास देते हुए उनकी कार खाई में जा गिरी जिस कारण कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने जोगिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दो घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया. बंजार पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है. डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

कुल्लू: उपमंडल बंजार में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस सड़क हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज ढालपुर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है.

बंजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल आनी के जाओं गांव के 25 वर्षीय शमशेर सिंह पुत्र डोला सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि वह आनी के नथेला गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र शिव राम व जाओं गांव निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र भगवान दास के साथ कार में सवार होकर चिपणी गांव जा रहे थे.

इस दौरान चिपणी के पास दूसरे वाहन को पास देते हुए उनकी कार खाई में जा गिरी जिस कारण कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने जोगिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दो घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया. बंजार पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है. डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अपने डेढ़ साल के बच्चे को साथ लेकर महिला ड्राइव कर रही थी कार, अचानक खाई में गिरा वाहन

ये भी पढ़ें: भैया दूज पर HRTC बस में कंडक्टर ने काटा महिलाओं का टिकट, कहा- मेरे पास नहीं आई है नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 6 बंदूकें हुईं चोरी, दुकान के ताले तोड़ वारदात को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.