रामपुर: शिमला के रामपुर उपमंडल में सड़क निर्माण में लगे मजदूर अनदेखी का शिकार हो रहे हैं. गर्मी के मौसम में विभाग की ओर से मजदूरों को किसी तरह की सुविधा नहीं दी गई है. मेडिकल किट व अन्य सुविधा के अभाव में मजदूर जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं.
सड़क निर्माण का कार्य 20 दिनों से चल रहा है, लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की सेफ्टी किट व मेडिकल किट नहीं दी गई है. तारकोल से जूते खराब हो रहे हैं, इतना ही नहीं मजदूर बिना ग्लव्स के ही कार्य कर रहे हैं. हाथ-मुंह ढकने के लिए भी किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है. इन लोगों को बीमारी लगने का भी खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए HPSDMA ने कसी कमर, राज्य स्तरीय कार्यशाला में दिए गए टिप्स
ऐसे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों के दावों पर भी सवाल खड़ा होना लाजमी है. मजदूरों के सेफ्टी और मेडिकल किट के सामान का पैसा कहां गबन किया जा रहा है.