शिमला: हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को सुबह के समय फिर एक कोरोना पीड़ित महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया है. यह 65 वर्षीय महिला सोलन के सलोगढ़ा की रहने वाली थी. कोरोना पीड़ित महिला एक सितंबर को सोलन से आईजीएमसी रेफर किया गया था.
कोरोना पीड़ित महिला आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी. महिला कोरोना के साथ-साथ हाइपरटेंशन व डायबटिज से पीड़ित थी. कोरोना पीड़ित महिला की मौत के बाद प्रशासन ने पूरी प्रकिया के साथ शव का दाह संस्कार करवा दिया है.
मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 75 पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में नए 123 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. संक्रमितों में कांगड़ा 14, मंडी 22, सिरमौर 41 और 46 मरीज सोलन के शामिल हैं. अब हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,352 पहुंच गया है.
सभी कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 3,268 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं, 5,992 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, 15 मरीज ऐसे हैं जोकि अपना इलाज करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर अभी तक 2,46,345 लोगों के टेस्ट लिए जा चुके हैं, जिसमें से 2,34,467 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. रविवार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 1,977 संदिगधों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 274 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1672 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.
पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू की दस्तक, बिलासपुर में पहला मामला आया सामने