रामपुर: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को पर्यटन की दृष्टि से सुदृढ़ करने व स्थानीय संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से स्विट्जरलैंड की तर्ज पर 3 माह तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्थानीय व्यंजन, संस्कृति व साहसिक स्थानीय खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा. ताकि कृषि के साथ-साथ पर्यटन भी दूर दराज इलाके के लोगों के लिए रोजगार का साधन बन सकें. ये बात जनजातीय एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे ने कही है.
अटल टनल के बनने से खुले विकास के दरवाजे
उन्होंने कहा बीते वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतांग अटल टनल का लोकार्पण किया था. इसके बाद लौहल स्पीति देश दुनिया से 12 माह यातायात संपर्क से जुड़ गया है. ऐसे में जो पर्यटक इस क्षेत्र में आना चाहते हैं, उन्हें इस जनजातीय क्षेत्र की संस्कृति, रीति रिवाज व मनोरम दृश्यों से रुबरू होने का मौका मिलेगा.
स्वीटजरलैंड की तर्ज पर 3 माह के लिए होगा विंटर कार्निवल का आयोजन
डॉक्टर राम लाल मारकंडे ने बताया कि अटल टनल उद्घाटन के बाद लाहौल देश दुनिया से जुड़ चुका है. पहले सुविधाओं का अभाव था, बिजली,पानी सड़कें सर्दियों में सुचारू नहीं रहती थी. इससे टूरिज्म प्रभावित हो रहा था. अब सुविधाएं बहाल होने के बाद स्विट्जरलैंड की तर्ज पर 3 माह के लिए विंटर कार्निवल आयोजित किया जायेगा. लिए सरकार की ओर से सुविधाएं जुटाने का काम तेज हो गया है. पर्यटन को बढ़ावा देने व स्थानीय संस्कृति को संरक्षित करने के मकसद से यह अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्पीति के कैमो गांव में रशिया और जर्मनी की तर्ज पर बारह माह पानी की व्यवस्था की गई है.
इसके
ये भी पढ़ें: मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाएगी सीटू, 17 मार्च को हजारों मजदूर विधानसभा के बाहर करेंगे प्रदर्शन