ETV Bharat / state

सुक्खू कैबिनेट में शामिल हुए मैनेजमेंट मास्टर, MBA पास धर्माणी और गोमा को मंत्री बना कर साधे कई समीकरण - हिमाचल में कैबिनेट विस्तार

Himachal Cabinet Expansion: सुखविंदर सुक्खू की कैबिनेट में दो नए चेहरे शामिल हुए हैं. लेकिन सवाल है कि यादविंदर गोमा और राजेश धर्माणी को कई बड़े चेहरों पर तरजीह देते हुए हिमाचल कैबिनेट में एंट्री क्यों मिली. इसके अलावा इन दोनों में एक समानता है जो एक दिलचस्प पहलू है. जानने के लिए पढ़ें...

Himachal Cabinet Expansion
Himachal Cabinet Expansion
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 6:18 PM IST

शिमला: सालभर की चर्चाओं के बाद मंगलवार को हिमाचल में सुखविंदर सुक्खू कैबिनेट का विस्तार हो गया. दो नए मंत्रियों के रूप में यादविंद्र गोमा और राजेश धर्माणी को राज्यपाल ने शपथ दिलाई. इसके साथ ही टीम सुक्खू में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को मिलाकर 11 मंत्री हो गए हैं. टीम सुक्खू में जगह बनाने के लिए साल भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. जातिगत, जिला और ना जाने किस-किस समीकरण के आधार पर कई नाम रेस में बने और पिछड़ते रहे. इन दोनों नए मंत्रियों में एक कॉमन चीज है जो दिलचस्प भी है, उसके बारे में बताएंगे लेकिन सबसे पहले चर्चा इस बात की करना जरूरी है कि कई बड़े नाम और चेहरों को छोड़ सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी टीम में राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा को क्यों जगह दी.

यादविंद्र गोमा ने ली मंत्री पद की शपथ
यादविंद्र गोमा ने ली मंत्री पद की शपथ

कैबिनेट में यादविंद्र गोमा क्यों - यादविंद्र गोमा प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा से ताल्लुक रखते हैं. हिमाचल में सरकार बनाने में कांगड़ा जिले की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है. इस बार जिले की 15 में से 11 सीटें कांग्रेस को मिली थी. लेकिन कई लोग सोच रहे होंगे कि कांगड़ा के बड़े-बड़े चेहरों को पछाड़कर गोमा कैसे मंत्रीपद की रेस जीत गए.

कांगड़ा जिले की जयसिंह पुर सीट से दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. जिले में वो पार्टी का दलित चेहरा हैं और ख़बर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चाहते थे कि कैबिनेट में दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ऐसे में गोमा को कैबिनेट में चुनकर सुक्खू ने एक पंथ दो काज किए हैं. दलित चेहरे के अलावा कांगड़ा जिले की हिस्सेदारी को कैबिनेट में बढ़ा दिया है. अब यादविंद्र गोमा सहित टीम सुक्खू में कांगड़ा से दो मंत्री हो गए हैं. इससे पहले चंद्र कुमार सुक्खू कैबिनेट में कृषि मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. महज 37 साल के यादविंद्र गोमा एक युवा चेहरे के रूप में भी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं.

कौन हैं यादविंद्र गोमा
कौन हैं यादविंद्र गोमा

4 फरवरी 1986 को जन्मे यादविंद्र गोमा ने बी.टेक और एमबीए की पढ़ाई किया है. 2012 के बाद 2022 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उनके पिता मिल्खी राम गोमा भी तीन बार विधायक रहे. हिमाचल कांग्रेस के एससी सेल के अध्यक्ष के अलावा वो जयसिंह पुर के यूथ कांग्रेस और राज्य में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के महासचिव जैसी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. लेकिन अब उन्हें मंत्री के रूप में अपने पॉलिटिकल करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

राजेश धर्माणी ने ली मंत्री पद की शपथ
राजेश धर्माणी ने ली मंत्री पद की शपथ

राजेश धर्माणी थे फेवरेट- कांग्रेस सरकार के बीते एक साल में जब भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हुई और सवाल उठा कि किस-किस विधायक को सुक्खू कैबिनेट में जगह मिल सकती है तो जवाब में राजेश धर्माणी का नाम जरूर होता था. जो बताता है कि राजेश धर्माणी मंत्रीपद की रेस में शुरू से ही फेवरेट थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से करीबी और उनकी गुड बुक्स में होने का फायदा राजेश धर्माणी को मिला है. सीएम सुक्खू से पुरानी नजदीकी के अलावा संगठन से करीबी भी उनके पक्ष में गई है. उनके नाम को लेकर सरकार से लेकर संगठन और किसी विधायक में नाराजगी या विरोध नहीं है. जानकार मानते हैं कि सुक्खू के संगठन से लेकर सरकार तक पहुंचने के सफर में राजेश धर्माणी उनके साथ रहे हैं, जिसका इनाम उन्हें मिला है.

कौन हैं राजेश धर्माणी
कौन हैं राजेश धर्माणी

राजेश धर्माणी का जन्म 2 अप्रैल 1972 को घुमारवीं में हुआ था. उन्होंने हमीरपुर एनआईटी से बी.टेक (सिविल) और इग्नू से एमबीए किया है. 2007 में पहली बार विधायक बने धर्माणी 2012 में भी विधानसभा पहुंचे और इस बार वो तीसरी बार एमएलए बने हैं. पूर्व में वीरभद्र सिंह की सरकार में वो मुख्य संसदीय सचिव भी रहे.

राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा
राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा

बीटेक और मैनेजमेंट के गुर आएंगे काम- दिलचस्प बात ये है कि सुक्खू कैबिनेट में चुने गए दोनों मंत्रियों ने बीटेक के साथ-साथ एमबीए भी किया है. हालांकि धर्माणी बीटेक सिविल और गोमा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे. अब देखना होगा कि बीटेक और मैनेजमेंट के गुर दोनों मंत्रियों के कितने काम आते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल व प्रियंका गांधी के बिना सुक्खू सरकार की धर्मशाला में हुई रैली, कांग्रेस बोली इंप्रेसिव तो BJP ने कहा- आक्रोश रैलियों में जुटी इससे अधिक भीड़

ये भी पढ़ें: राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने ली मंत्री पद की शपथ, सुक्खू कैबिनेट में कितने मंत्री और कितनी कुर्सी खाली

शिमला: सालभर की चर्चाओं के बाद मंगलवार को हिमाचल में सुखविंदर सुक्खू कैबिनेट का विस्तार हो गया. दो नए मंत्रियों के रूप में यादविंद्र गोमा और राजेश धर्माणी को राज्यपाल ने शपथ दिलाई. इसके साथ ही टीम सुक्खू में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को मिलाकर 11 मंत्री हो गए हैं. टीम सुक्खू में जगह बनाने के लिए साल भर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. जातिगत, जिला और ना जाने किस-किस समीकरण के आधार पर कई नाम रेस में बने और पिछड़ते रहे. इन दोनों नए मंत्रियों में एक कॉमन चीज है जो दिलचस्प भी है, उसके बारे में बताएंगे लेकिन सबसे पहले चर्चा इस बात की करना जरूरी है कि कई बड़े नाम और चेहरों को छोड़ सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी टीम में राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा को क्यों जगह दी.

यादविंद्र गोमा ने ली मंत्री पद की शपथ
यादविंद्र गोमा ने ली मंत्री पद की शपथ

कैबिनेट में यादविंद्र गोमा क्यों - यादविंद्र गोमा प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा से ताल्लुक रखते हैं. हिमाचल में सरकार बनाने में कांगड़ा जिले की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है. इस बार जिले की 15 में से 11 सीटें कांग्रेस को मिली थी. लेकिन कई लोग सोच रहे होंगे कि कांगड़ा के बड़े-बड़े चेहरों को पछाड़कर गोमा कैसे मंत्रीपद की रेस जीत गए.

कांगड़ा जिले की जयसिंह पुर सीट से दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. जिले में वो पार्टी का दलित चेहरा हैं और ख़बर है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चाहते थे कि कैबिनेट में दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ऐसे में गोमा को कैबिनेट में चुनकर सुक्खू ने एक पंथ दो काज किए हैं. दलित चेहरे के अलावा कांगड़ा जिले की हिस्सेदारी को कैबिनेट में बढ़ा दिया है. अब यादविंद्र गोमा सहित टीम सुक्खू में कांगड़ा से दो मंत्री हो गए हैं. इससे पहले चंद्र कुमार सुक्खू कैबिनेट में कृषि मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. महज 37 साल के यादविंद्र गोमा एक युवा चेहरे के रूप में भी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं.

कौन हैं यादविंद्र गोमा
कौन हैं यादविंद्र गोमा

4 फरवरी 1986 को जन्मे यादविंद्र गोमा ने बी.टेक और एमबीए की पढ़ाई किया है. 2012 के बाद 2022 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उनके पिता मिल्खी राम गोमा भी तीन बार विधायक रहे. हिमाचल कांग्रेस के एससी सेल के अध्यक्ष के अलावा वो जयसिंह पुर के यूथ कांग्रेस और राज्य में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के महासचिव जैसी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. लेकिन अब उन्हें मंत्री के रूप में अपने पॉलिटिकल करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

राजेश धर्माणी ने ली मंत्री पद की शपथ
राजेश धर्माणी ने ली मंत्री पद की शपथ

राजेश धर्माणी थे फेवरेट- कांग्रेस सरकार के बीते एक साल में जब भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हुई और सवाल उठा कि किस-किस विधायक को सुक्खू कैबिनेट में जगह मिल सकती है तो जवाब में राजेश धर्माणी का नाम जरूर होता था. जो बताता है कि राजेश धर्माणी मंत्रीपद की रेस में शुरू से ही फेवरेट थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से करीबी और उनकी गुड बुक्स में होने का फायदा राजेश धर्माणी को मिला है. सीएम सुक्खू से पुरानी नजदीकी के अलावा संगठन से करीबी भी उनके पक्ष में गई है. उनके नाम को लेकर सरकार से लेकर संगठन और किसी विधायक में नाराजगी या विरोध नहीं है. जानकार मानते हैं कि सुक्खू के संगठन से लेकर सरकार तक पहुंचने के सफर में राजेश धर्माणी उनके साथ रहे हैं, जिसका इनाम उन्हें मिला है.

कौन हैं राजेश धर्माणी
कौन हैं राजेश धर्माणी

राजेश धर्माणी का जन्म 2 अप्रैल 1972 को घुमारवीं में हुआ था. उन्होंने हमीरपुर एनआईटी से बी.टेक (सिविल) और इग्नू से एमबीए किया है. 2007 में पहली बार विधायक बने धर्माणी 2012 में भी विधानसभा पहुंचे और इस बार वो तीसरी बार एमएलए बने हैं. पूर्व में वीरभद्र सिंह की सरकार में वो मुख्य संसदीय सचिव भी रहे.

राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा
राजेश धर्माणी और यादविंद्र गोमा

बीटेक और मैनेजमेंट के गुर आएंगे काम- दिलचस्प बात ये है कि सुक्खू कैबिनेट में चुने गए दोनों मंत्रियों ने बीटेक के साथ-साथ एमबीए भी किया है. हालांकि धर्माणी बीटेक सिविल और गोमा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे. अब देखना होगा कि बीटेक और मैनेजमेंट के गुर दोनों मंत्रियों के कितने काम आते हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल व प्रियंका गांधी के बिना सुक्खू सरकार की धर्मशाला में हुई रैली, कांग्रेस बोली इंप्रेसिव तो BJP ने कहा- आक्रोश रैलियों में जुटी इससे अधिक भीड़

ये भी पढ़ें: राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा ने ली मंत्री पद की शपथ, सुक्खू कैबिनेट में कितने मंत्री और कितनी कुर्सी खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.