शिमला: पिछले तीन दिनों से मौसम खराब रहने के बाद रविवार सुबह मौसम साफ हो गया है. जिसके बाद लोग धूप का लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं शनिवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद आज सुबह पहाड़ियों पर जमी बर्फ धूप खिलते ही चांदी की तरह चमक उठी.
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी सेब बागवानों के लिए राहत लेकर आई है. वहीं, कुछ एक स्थानों पर बर्फबारी और तूफान ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. बीते कुछ दिनों से लगातार खराब चल रहे मौसम से किसानों को भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन मौसम साफ होते ही किसान और बागवान की चिंता कुछ हद तक दूर हुई है.
मौसम के साफ होने से तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं लोगों को ठंड से राहत भी मिली है. बर्फबारी से शिमला जिला की कई सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. प्रशासन की तरफ से कुफरी और नारकंडा में सड़क से बर्फ हटाने और फिसलन को खत्म करने के लिए रेत डालने का काम जारी है. प्रशासन ने लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: 14 मार्च: आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर