शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. बीते दो दिन से प्रदेश भर में जम कर बारिश हो रही है. वहीं, आगामी 36 घंटों के लिए भी मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी (Warning) जारी की है.
मंगलवार को शिमला, चंबा, कांगड़ा में जम कर बारिश हुई. मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से देर रात तक चंबा, कांगड़ा शिमला, सोलन, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर के लिए भारी बारिश की आशंका जताई है. बुधवार को भी इन जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया.
बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश कांगड़ा के नूरपुर में रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई है. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने की हिदायत भी दी है.
मौसम विभाग (Weather Department) के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है और आगामी 36 घंटों में भी मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. ऐसे में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं.
इसको लेकर लोगों को भी सर्तक रहने की जरूरत है. बारिश से नाले और नदियां भी उफान पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून में अच्छी बारिश हो रही है और जुलाई के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा. बता दें कि हिमाचल में बीते एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है. जिससे जानी नुकसान हुआ है, साथ ही आगामी दिनों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी भी जारी की गई है.
वहीं, शिमला में हो रही भारी बारिश का असर पानी की सप्लाई पर पड़ने लगा है. बारिश के चलते शहर को जलापूर्ति करने वाली गिरि नदी में गाद आने से सोमवार रात से गिरि में पानी की लिफ्टिंग बंद रही है. जिससे मंगलवार को शहर को महज 7.86 एमएलडी पानी मिला है.
गिरि नदी में पानी की पंपिंग न होने से शहर में पेयजल सप्लाई भी प्रभावित रही है. कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं मिल पाई है, जिससे पानी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं, बुधवार को जल निगम ने शहर के सभी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई देने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में पिछले सप्ताह हुई बारिश से 60 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान: निपुण जिंदल