शिमला: आज देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिन एक बार फिर मुंबई में भारी बारिश होने वाली है. 14 जून यानी सोमवार को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. वहीं, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है.
हिमाचल प्रदेश में 12 दिन पहले मानसून पहुंच चुका है. प्रदेश में 17 जून तक मौसम खराब बना रहेगा और सोमवार को भारी बारिश, तेज हवा, बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश और तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी (Orange Alert) किया गया है.
⦁ शिमला में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहेगा.
⦁ बिलासपुर में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ कुल्लू में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ हमीरपुर में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 21°C रहेगा.
⦁ कांगड़ा में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
⦁ मंडी में अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
⦁ ऊना में अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
⦁ चंबा में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 20°C रहेगा.
⦁ सिरमौर में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 19°C रहेगा.
⦁ सोलन में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहेगा.
⦁ किन्नौर में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 10°C रहेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 9°C रहेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दंपति की छूटी नौकरी, घर में पाल लिए कड़कनाथ, बेरोजगारों को भी दे रहे रोजगार