शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में आज से मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग ने 22 से 25 नवंबर तक प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 22 नवंबर से मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा.
आज प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में रहेगा और सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति और किन्नौर रहेगा. आज जिला ऊना 25°c अधिकतम और न्यूनतम 9°c तापमान दर्ज किया जा सकता है. वहीं, शनिवार को कुल्लू मनाली के साथ-साथ उधर, रोहतांग दर्रा ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते केलांग में तापमना शून्य से नीचे पहुंचने लगा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, कुफरी में लगा पहला डॉप्लर राडार