शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार देरी से मॉनसून दस्तक (Monsoon in Himachal) देगा. मौसम विभाग ने 26 जून के बाद ही मॉनसून के प्रदेश में पहुचने की संभावना जताई है. बीते साल 15 जून को मॉनसून ने हिमाचल में दस्तक दे दी थी. हालांकि प्रदेश में बीते तीन दिनों से कई हिस्सों में जमकर बारिश (Rainfall in Himachal) हो रही है. शिमला, चंबा में बीते 24 घंटो से जमकर बारिश हो रही है. आज भी शिमला, चंबा, बिलासपुर सहित कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बुधवार को शिमला सहित प्रदेश भर में आसमान में बादल छाए (Weather Update of Himachal) हुए हैं. शिमला शहर में बादल उमड़ने से तापमान में भी काफी गिरवाट दर्ज की गई है, जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान चंबा शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश चंबा के डलहौजी में 99 मिलीलीटर रिकॉर्ड की गई है. वहीं, बारिश होने से तापमान में भी कमी दर्ज की गई है और आगमी दिनों में भी तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा.
उन्होंने कहा कि आगमी दो दिन कम बारिश की संभावना है, जबकि 26 जून के बाद प्रदेश में मॉनसून के पहुचंने की आशंका है. जिसके बाद बारिश का दौर शुरू होगा. बता दें कि प्रदेश में मई और जून माह में इस बार बारिश काफी कम हुई है, जिसके चलते प्रदेश में जल स्त्रोत सूखने लगे हैं और पानी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर NIT के मंच पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को क्यों याद आया 'काचा बदाम' ?