शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होते ही फिर से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को ऊना में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया, वहीं राजधानी शिमला में 27 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शनिवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा. जबकि रविवार ओर सोमवार को फिर से मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है.
शुक्रवार को राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही. जिससे तापमान में चार डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई. इसके अलावा प्रदेश के सभी हिस्सों में भी तापमान बढ़ना शुरू हो गया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा जिससे तापमान में में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मनमोहन सिंह ने कहा कि शनिवार को मौसम साफ बना रहेगा. जबकि आगमी दो दिन मध्यवर्ती क्षेत्रो में मौसम खराब रहेगा उसके बाद कुछ दिन मौसम साफ बना रहेगा.
शुक्रवार को ऊना में सबसे ज्यादा 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किय गया जबकि कांगड़ा में 36.3, बिलासपुर में 36.5, हमीरपुर में 36.2, चंबा में 35.5, सुंदरनगर में 36.7, नाहन 33.2, सोलन में 32, शिमला 27.2, केलांग में 20.3 अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
पढ़ें: KNH में नहीं मिल रही निशुल्क बेबी किट, रोजाना 30-35 महिलाओं की होती है डिलीवरी