शिमला: पहाड़ो की रानी शिमला में आसमान से राहत की बारिश का दौर शुरू हो गया है. सुबह से ही शिमला में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. बारिश के चलते तापमान में भी भारी गिरावट देखी जा सकती है. जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. मगलवार को भी शिमला में बारिश और ओलावृष्टि हुई.
वहीं, बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. शिमला में भी तापमान 30 डिग्री से पार हो गया. जिससे यहां लोगों के पसीने छूटे, लेकिन अब बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है.
बारिश के चलते पहाड़ो पर मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन तक भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. विभाग ने बुधवार तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई जा रही है और 13 जून से मौसम साफ बना रहेगा.