शिमलाः प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आगामी दो दिन बारिश और बर्फबारी से राहत मिलेगी. हिमाचल में दो दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम साफ रहने से लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
रविवार को राजधानी शिमला में आसमान बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई जबकि निचले इलाकों में मौसम साफ बना रहा है. राजधानी में रविवार को तापमान 1.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कुफरी में तापमान माइनस में चल रहा है.
मौसम विभाग ने 18 से 21 मार्च तक ऊंचाई और मध्यावर्ती क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. इस दौरान जहां निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटो में कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हुई. बारिश और बर्फबारी से तापमान में दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दिन मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 18 मार्च से फिर से मौसम करवट बदलेगा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
बर्फबारी से ऊपरी शिंमला में सड़कें बंद शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में शनिवार को फिर से बर्फबारी हुई. बर्फबारी चलते सुबह कुफरी नारकंडा खड़ापथर में यातायात ठप रहा. वहीं, दोहपर को वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई, लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में लिंक रोड अभी भी बंद पड़े हैं. दो दिन मौसम साफ रहने से ऊपरी क्षेत्रों में लोगों को राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: पंजीकृत पैराग्लाइडिंग पायलटों को मिलेगा प्रशिक्षण, साहसिक उड़ान के सिखेंगे गुर