सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर (बुधवार) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम संभालते हुए नजर आएंगे. ये सीरीज दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हुई है.
अब तक कैसा रहा सीरीज का हाल
इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने किंग्समीड डरबर में 61 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मैच में भारत को सेंट जार्ज ओवल गकेबरहा के मैदान पर दक्षिण अफ्रीकाई टीम के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब इस तीसरे मैच को जो टीम जीतेगी वो एक कदम आगे हो जाएगी. भारत ने पहले मैच में 202 का स्कोर बनाया लेकिन दूसरे मैच में 124 रन बनाए, जिन्हें वो डिफेंड नहीं कर पाई.
𝙄𝙩'𝙨 𝙧𝙖𝙞𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙬𝙞𝙘𝙠𝙚𝙩𝙨 𝙞𝙣 𝙂𝙦𝙚𝙗𝙚𝙧𝙝𝙖!
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
Varun Chakaravarthy is making merry & how! ☺️
His maiden five-wicket haul in international cricket 👏 👏
South Africa 6 down for 66!
Live ▶️ https://t.co/ojROEpNnzy #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/reZgq8S5zu
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीकाई टीम को सिर्फ 12 मैचों में जीत मिली है. इस दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है.
पिच रिपोर्ट
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है. यहां गेंद बल्ले पर तेजी से आती है, जिसके चलते बल्लेबाज शॉट आसानी से लगा सकते हैं. इस पिच पर स्पिनर को भी अतिरिक्त उछाल मिलता है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पेश कर सकते हैं. यहां तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट हासिल करते हैं, जबकि स्पिनर भी विकेट चटकाते हैं. लेकिन बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल साबित होता है.
Rattles the woodwork!
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
Varun Chakaravarthy is on a roll 🙌 🙌
He picks his 3⃣rd wicket 👌 👌
Live ▶️ https://t.co/ojROEpNnzy #TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/HEmDiW02Ue
इस पिच पर टॉस काफी अहम हो सकता है. इस मैदान पर अब तक कुल 14 मैच हुए हैं. इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 259 और न्यूनतम स्कोर 100 है. इस पिच का औसत स्कोर 158 रन है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैदान पर सिर्फ एक T20 मैच खेला गया है. इन दोनों टीमों के बीच फरवरी 2018 में मैच हुआ था. इस मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हेनरिक क्लासेन ने 69 रनों की पारी इस मैच में खेली थी.
मौसम रिपोर्ट
भारत और दक्षिण के बीच होने वाले इस मैच पर बारिश का साया कम है. मौसम विभाग की मानें तो इस मैच में पूरा खेल देखने को मिलने वाला है. बारिश का कोई अनुमान नहीं है. इस मैदान पर तापमान 20 डिग्री रहने की उम्मीद है.
Gqeberha ✈️ Centurion
— BCCI (@BCCI) November 12, 2024
A journey ft. smiles and birthday celebrations 😃🎂#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/KnP1Bb1iA1
भारत और दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग-11
भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती.
दक्षिण अफ्रीका - एडेन मार्करम (कप्तान), रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर.