शिमला: प्रदेश में बीते दिन धूप निकलने के बाद मौसम के तेवर फिर तीखे रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्य और निचले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 मार्च को प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है जबकि मध्यम व निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसके बाद पहली अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है.
बता दें कि बीते दिन बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही. इससे लोगों ने ठंड से थोड़ी राहत महसूस की. प्रदेश में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी सुबह व शाम ठंड का प्रकोप है, लेकिन दिन में धूप खिलने से ठंड से राहत मिली है. बुधवार को शिमला में अधिकतम तापमान 19.6, सुंदरनगर में 26.4, भुंतर में 23.2, कल्पा में 12.6, धर्मशाला में 18.4, ऊना में 29.2, नाहन में 25.0, पालमपुर में 22.5, सोलन में 24.0, मनाली में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रदेश में धूप निकलने के बाद फिर तीखे होंगे मौसम के तेवर, इस दिन से भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना - पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति
हिमाचल में आगामी दो दिनों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया है. इसके बाद 1 अप्रैल को मौैसम साफ रहने की भी संभावना जताई है.
शिमला: प्रदेश में बीते दिन धूप निकलने के बाद मौसम के तेवर फिर तीखे रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्य और निचले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 30 और 31 मार्च को प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है जबकि मध्यम व निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. इसके बाद पहली अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है.
बता दें कि बीते दिन बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही. इससे लोगों ने ठंड से थोड़ी राहत महसूस की. प्रदेश में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी सुबह व शाम ठंड का प्रकोप है, लेकिन दिन में धूप खिलने से ठंड से राहत मिली है. बुधवार को शिमला में अधिकतम तापमान 19.6, सुंदरनगर में 26.4, भुंतर में 23.2, कल्पा में 12.6, धर्मशाला में 18.4, ऊना में 29.2, नाहन में 25.0, पालमपुर में 22.5, सोलन में 24.0, मनाली में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
mausam update
Conclusion: