शिमलाः हिमाचल में अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में मानूसन विदा लेगा. हालांकि इस बार मानूसन के दौरान 15 फीसदी बारिश सामान्य से कम रही है. अभी भी प्रदेश में मानसून की बारिश हो रही है. प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान हल्की बारिश होगी.
बीते 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें प्रदेश में कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ था जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन हाल में हुई बारिश से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है. शनिवार को राजधानी में बादल छाए रहे जबकि प्रदेश के कुछ एक स्थानों में बारिश भी हुई है. प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम खराब बने रहने की संभावना विभाग ने जताई है. हालांकि इस दौरान भारी बारिश नहीं होगी.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटो के दौरान अधिकतर क्षेत्रो में बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई है. आने वाले तीन दिनों के दौरान मौसम खराब बना रहेगा इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी. उन्होंने कहा कि इस बार मानसून के दौरान 15 फीसदी सामान्य से कम बारिश हुई है और अभी मानसून अक्तूबर के पहले सप्ताह तक मानसून विदा लेगा. हालांकि तक तक हल्की बारिश होने की संभावना है.