शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है और बारिश कहर बनकर बरस रही है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से काफी नुकसान हुआ है. वहीं राजधानी शिमला को पानी देने वाली पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई है. परियोजनाओं में भारी गाद आने के चलते पानी की सप्लाई ठप हो गई है. गिरी और गुम्मा परियोजना में पंपिंग पूरी तरह से ठप है. इसके अलावा चाबा पेयजल परियोजना काफी प्रभावित हुई है इस परियोजना में पंप हाउस जलमग्न हो गया है इसके साथ ही कई जगह पानी की पाइप पर भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इन दोनों परियोजना से रविवार को पानी शिफ्ट नहीं हुआ है.
40 एमएलडी पानी की जरूरत: दरअसल, रविवार को राजधानी शिमला के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई जल निगम नहीं कर पाया. वहीं सोमवार को भी शहर के अधिकतर हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. रविवार को शहर में केवल 26 एमएलडी पानी की सप्लाई हो पाई है. जबकि शिमला शहर में 40 एमएलडी पानी की जरूरत रहती है. सोमवार को भी काफी कम पानी ही शिमला शहर में पहुंच पाएगा. हालांकि जल निगम द्वारा जरूरत के मुताबिक शहर वासियों को पानी की सप्लाई देने की बात कहीं जा रही है साथ ही लोगों से जरूरत के मुताबिक ही पानी खर्च करने की आग्रह किया है.
भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई परियोजना: जल निगम के महाप्रबंधक राजेश कश्यप ने कहा की शहर में पानी लाने वाली पेयजल परियोजनाओं में भारी गाद आ गई है. जिसके चलते पंपिंग बंद रखी गई है भारी बारिश के चलते परियोजना क्षतिग्रस्त भी हुई है. उन्होंने कहा कि पेयजल परियोजनाओं से गाद निकालने का कार्य जोरों पर चला हुआ है और शहर में जरूरत के मुताबिक लोगों को पानी दिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भी पानी की बचत करने का आग्रह किया है.
जल निगम ने जारी की एडवाइजरी पानी उबालकर ही पीयें: प्रदेश में बरसात का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में जल निगम ने शहरवासियों को पानी उबालकर ही पीने की सलाह दी है. जल निगम द्वारा एडवायजरी जारी करते हुए लोगों से पानी की बचत करने और उबालकर पीने की अपील की. बारिश के चलते परियोजनाओं में गाद और गंदा पानी पहुंच रहा है. जल निगम अपने स्तर पर भी पानी का शुद्ध कर रही है. साथ ही क्लोरीनेशन भी किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद पानी में अशुद्धियां रह सकती है. ऐसे में जलजनित रोगों से बचने के लिए लोगों को उबला हुआ पानी ही पीने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: Flood in Himachal: हिमाचल के कुल्लू में बारिश का कहर, मौहल खड्ड में बाढ़ आने से बहीं गाड़ियां