ETV Bharat / state

होलीलॉज मनाया गया वीरभद्र सिंह का जन्मदिन, नातिन ने काटा केक - celebrated virbhadra singh birthday

आज हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज जन्मदिन है. अस्वस्थ होने के कारण वीरभद्र सिंह आईजीएमसी में एडमिट हैं. होलीलॉज में वीरभद्र सिंह की गैरमौजूदगी में उनकी नातिन रुध्रंगनी ने द्वारा केक काट कर जन्मदिन मनाया गया.

shimla
फोटो
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 3:01 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज जन्मदिन है. कांग्रेस प्रदेशभर में रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों को राशन बांट कर उनका जन्मदिन मना रही है. वीरभद्र सिंह अस्वस्थ होने के कारणआईजीएमसी में एडमिट है और होलीलॉज में वीरभद्र सिंह की गैरमौजूदगी में उनका जन्मदिन मनाया गया.

नातिन रुध्रंगनी ने केक काट मनाया जन्मदिन

वीरभद्र सिंह की नातिन रुध्रंगनी ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस मौके पर वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह समेत अन्य पारिवारक सदस्य मौजूद रहे. इसके अलावा काफी तादाद में समर्थक भी उनको शुभकामनाएं देने होलीलॉज पहुंचे.

वीडियो

जल्द स्वस्थ होने के कामना
वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल हैं और लोगों की दुआओं से उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हैं. उन्होंने कहा कि इस बार उनका जन्मदिन में बड़ा आयोजन न करके समर्थकों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की गई थी.

रक्तदान शिविर का आयोजन

आज के दिन प्रदेश में रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों को राशन वितरित कर वीरभद्र सिंह के स्वस्थ होने की लोग कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पिता वीरभद्र सिंह के BIRTHDAY पर विक्रमादित्य का पोस्ट, 'दिलों के राजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आज जन्मदिन है. कांग्रेस प्रदेशभर में रक्तदान शिविर और जरूरतमंदों को राशन बांट कर उनका जन्मदिन मना रही है. वीरभद्र सिंह अस्वस्थ होने के कारणआईजीएमसी में एडमिट है और होलीलॉज में वीरभद्र सिंह की गैरमौजूदगी में उनका जन्मदिन मनाया गया.

नातिन रुध्रंगनी ने केक काट मनाया जन्मदिन

वीरभद्र सिंह की नातिन रुध्रंगनी ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस मौके पर वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह समेत अन्य पारिवारक सदस्य मौजूद रहे. इसके अलावा काफी तादाद में समर्थक भी उनको शुभकामनाएं देने होलीलॉज पहुंचे.

वीडियो

जल्द स्वस्थ होने के कामना
वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह आईजीएमसी अस्पताल में दाखिल हैं और लोगों की दुआओं से उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हैं. उन्होंने कहा कि इस बार उनका जन्मदिन में बड़ा आयोजन न करके समर्थकों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की गई थी.

रक्तदान शिविर का आयोजन

आज के दिन प्रदेश में रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों को राशन वितरित कर वीरभद्र सिंह के स्वस्थ होने की लोग कामना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पिता वीरभद्र सिंह के BIRTHDAY पर विक्रमादित्य का पोस्ट, 'दिलों के राजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.