शिमला: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार पर बड़ा हमला बोला है. वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव के दौराने पैसे बांटने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
वीरभद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ वर्ग के लोगों को चुनाव से पहले पैसे बांटें और पार्टी के हक में वोट डालने को कहा, जो कि चुनाव नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आम चुनाव को जीतने के लिए और भी कई हथकंडे अपनाए.
पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने अपने जीवनकाल में कई चुनाव देखे हैं, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में जो खेल खेला गया वो कभी नहीं देखा. सरकारी मशीनरी का प्रयोग भाजपा के एजेंट की तरह हुआ. इस दौरान उन्होंने ईवीएम को लेकर भी अपना शक जाहिर किया. वीरभद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास आर्थिक साधन कम थे. वहीं, बीजेपी के पास आर्थिक साधनों की कोई कमी नहीं थी बावजूद इसके कांग्रेस ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा.