ETV Bharat / state

LPG के दाम घटाने पर बोले विक्रमादित्य सिंह, आने वाले हैं चुनाव अभी और आएंगे जुमले, हिमाचल की ओर ध्यान दे केंद्र सरकार - पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

LPG के दाम घटाने पर हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में अभी और जुमले देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को... पढ़ें पूरी खबर... (Vikramaditya Singh).

PWD Minister Vikramaditya Singh
PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 5:58 PM IST

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: महंगाई से परेशान लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं. जिस पर हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में अभी और जुमले देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है. जहां बरसात के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक केंद्र की ओर से कोई बड़ी आर्थिक सहायता नहीं मिली है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बरसात से हुई आपदा में प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग में हुआ. नुकसान ऐसा कि प्रदेश लोक निर्माण विभाग अभी भी सड़कों के दुरुस्तीकरण में जुटा हुआ है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पुनर्निर्माण को लेकर महकमा युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में अभी भी 200 के करीब सड़के बंद हैं और महकमा युद्ध स्तर पर इन्हें ठीक करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 15 सितंबर तक प्रदेश में रिटेनिंग वॉल और डंगे लगाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि वह हर हफ्ते के एक दिन 11 बजे विभाग के साथ वे ऑनलाइन बैठक भी लेंगे जिसमें हफ्ते भर के कामों का रिव्यू लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले बजट सत्र में प्रदेश सरकार सड़कों की ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए अलग से बजट का प्रावधान भी करेगी.

ये भी पढ़ें- Dharamshala में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मारपीट का वीडियो वायरल

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला: महंगाई से परेशान लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं. जिस पर हिमाचल प्रदेश के PWD मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में अभी और जुमले देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है. जहां बरसात के कारण करोड़ों का नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक केंद्र की ओर से कोई बड़ी आर्थिक सहायता नहीं मिली है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बरसात से हुई आपदा में प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग में हुआ. नुकसान ऐसा कि प्रदेश लोक निर्माण विभाग अभी भी सड़कों के दुरुस्तीकरण में जुटा हुआ है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पुनर्निर्माण को लेकर महकमा युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में अभी भी 200 के करीब सड़के बंद हैं और महकमा युद्ध स्तर पर इन्हें ठीक करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 15 सितंबर तक प्रदेश में रिटेनिंग वॉल और डंगे लगाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि वह हर हफ्ते के एक दिन 11 बजे विभाग के साथ वे ऑनलाइन बैठक भी लेंगे जिसमें हफ्ते भर के कामों का रिव्यू लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले बजट सत्र में प्रदेश सरकार सड़कों की ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए अलग से बजट का प्रावधान भी करेगी.

ये भी पढ़ें- Dharamshala में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मारपीट का वीडियो वायरल

Last Updated : Aug 31, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.