शिमला: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हिमाचल और देश में करारी हार मिली है. जिसे लेकर कांग्रेस के महासचिव और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस मुद्दों को कैश नहीं कर पाई और न ही लोगों के बीच सही तरीके से ले जा पाई. जिसके चलते कांग्रेस को हार देखनी पड़ी है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस को बूथ स्तर पर ज्यादा काम करना चाहिए था. बीजेपी ने चुनावों को लेकर काफी पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन कांग्रेस बूथ स्तर पर पूरी तरह से नाकाम साबित रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार के लिए अब मंथन करना चाहिए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भी सही तस्वीर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष रखनी चाहिए.
शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं थी. बेरोजगारी, महंगाई के अलावा कई मुद्दे थे, लेकिन वे सही तरीके से जनता के बीच नहीं पहुच पाए. उन्होंने कहा कि युवाओं ने भी कांग्रेस को समर्थन नहीं दिया है और युवाओं को पार्टी से जोड़ने की जरूरत है.
पढ़ें- हार पर बोले राठौर करेंगे विश्लेषण, BJP नहीं मोदी के नाम पर जीते भाजपा प्रत्याशी