शिमला: राजधानी शिमला में रिज मैदान पर लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ फोटोग्राफर्स एक शख्स को पीटते दिखाई दे रहे हैं. पहले उक्त शख्स के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई और बाद में बात हाथापई तक जा पहुंची.
इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो करीब 18 सैकेंड का है. इस वीडियो में फोटोग्राफर्स एक शख्स पर लगातार लात घूंसे बरसाना शुरू करते हैं, लेकिन इस बीच एक पुलिस जवान बीच-बचाव करते हैं और इस लड़ाई को रोकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक ये लड़ाई पुरानी रंजिश के चलते हुई थी.