शिमलाः शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता भी बढ़ गई है.
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 21 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत है और पूरे प्रदेश में 65 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है. शहरी विकास मंत्री ने बताया कि बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ेगी.
इसी दृष्टि से ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए भारत सरकार की ओर से आवंटित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य क्रियान्वित किया गया है. उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट कोरोना महामारी के बाद भी इस अस्पताल में ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करेगा.
भारत सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किया धन्यवाद
ऑक्सीजन प्लांट को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में स्थापित करने के लिए भारत सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी.
उन्होंने कहा कि शिमला के अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम करने के लिए रोहड़ू व रामपुर में ऑक्सीजन का माकूल प्रबंध जा रहा है यदि यह प्लांट ऊपरी क्षेत्रों में स्थापित होते है तो उनके क्षेत्रों में ही कोविड मरीजों के साथ अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को भी आक्सीजन की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में न होगा धाम का आयोजन न ही बजेगा डीजे, एक दिन में निपटानी होगी शादी