शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी और पीजी के छात्रों को श्रेणी सुधार का जो मौका दिया गया है, उसके तहत परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी एचपीयू ने शुरू कर दी है. एचपीयू ने श्रेणी सुधार का ये अवसर साल 1990 के बाद के स्नातक कक्षाओं के छात्रों को दिया है.
अवसर के तहत परीक्षा देने के लिए छात्र 20 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही फीस भी जमा करवा सकते हैं. एचपीयू ने परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के तहत बीए,बीएससी और बीकॉम पास, ऑनर्स और ओटी व एमआईएल के वार्षिक प्रणाली के साल 1990 से 2012-13 के छात्रों को श्रेणी सुधार के लिए विशेष अवसर दिया है.
छात्रों को परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा और फॉर्म एचपीयू की ओर से वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए गए हैं. छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही श्रेणी सुधार के लिए पांच हजार रुपए फीस प्रति समेस्टर ओर प्रति वर्ष देनी होगी.
एचपीयू ने छात्रों की मांग पर कार्यकारिणी परिषद के निर्णय के तहत यूजी और पीजी के छात्रों को श्रेणी सुधार का मौका दिया है. इस फैसले से प्रदेश के हजारों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं. एचपीयू परीक्षा नियंत्रण जेएस नेगी ने बताया कि स्नातक कक्षाओं के लिए श्रेणी सुधार के लिए परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद एचपीयू स्नातकोत्तर कक्षाओं के श्रेणी सुधार के अवसर को लेकर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द जारी कर देगा. स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए अलग से अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी.