ETV Bharat / state

UG के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को किया जाएगा प्रमोट, सरकार की मंजूरी के लिए HPU भेजेगा प्रस्ताव - shimla news

एचपीयू की तरफ से कोरोना महामारी के मद्देनजर यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसे सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

UG first and second year students will be promoted
फोटो
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:30 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. एचपीयू की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने इस पर मंजूरी दी है. जिसके बाद छात्रों को प्रमोट करने का यह मामला सरकार को भेजा जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसे सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के 70 हजार से अधिक छात्रों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर देगा. आज विश्वविद्यालय में एचपीयू कुलपति की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में इस फैसले के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रतन प्रणब मुखर्जी की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई.

बैठक में विश्वविद्यालय में स्थापित की गई समिति की सिफारिशों पर अध्यक्षों की तैनाती को भी मंजूरी दी गई. जिसमें भारत रतन डॉ. भीमराव अंबेडकर पीठ में डॉ. हरिमोहन, दीनदयाल उपाध्याय पीठ में डॉ. मनोज चतुर्वेदी, डॉ. यशवंत सिंह परमार पीठ में डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार पीठ में डॉ. दिनेश शर्मा और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पीठ में प्रोफेसर श्रीराम शर्मा के नामों को स्वीकृति दी गई.

इसके साथ ही बैठक में एचपीयू में रिक्त पड़े शिक्षकों के 6 और गैर शिक्षकों के 23 पदों को भरने पर भी मंजूरी दी गई है. बैठक में अलग-अलग संस्थानों में करीब 19 शिक्षकों और गैर शिक्षकों को नियमित करने की सिफारिशों को भी इसी की मंजूरी प्रदान की गई है.

यह पद विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला, यूआईटी, यूआईएलएस, बीबीए, बीसीए में नियमित किए जाएंगे. कार्यकारिणी परिषद की बैठक में गैर शिक्षक कर्मचारी चुनाव क्षेत्र से नवनिर्वाचित सदस्य विपिन कुमार का भी कार्यकारिणी परिषद की बैठक में स्वागत किया गया. वहीं, निवर्तमान सदस्य प्रेम राज शर्मा का उनके सकारात्मक सहयोग और निर्णय लेने से पूर्व सहयोगात्मक विचार-विमर्श के लिए आभार व्यक्त किया गया.

ये भी पढ़ें: PG डिग्री कोर्स के बाद अब HPU ने डिप्लोमा कोर्स की डेटशीट की जारी, यहां जानिए कब से होंगी परीक्षाएं

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. एचपीयू की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने इस पर मंजूरी दी है. जिसके बाद छात्रों को प्रमोट करने का यह मामला सरकार को भेजा जाएगा.

विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. इसे सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद विश्वविद्यालय यूजी के पहले और दूसरे वर्ष के 70 हजार से अधिक छात्रों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर देगा. आज विश्वविद्यालय में एचपीयू कुलपति की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में इस फैसले के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रतन प्रणब मुखर्जी की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई.

बैठक में विश्वविद्यालय में स्थापित की गई समिति की सिफारिशों पर अध्यक्षों की तैनाती को भी मंजूरी दी गई. जिसमें भारत रतन डॉ. भीमराव अंबेडकर पीठ में डॉ. हरिमोहन, दीनदयाल उपाध्याय पीठ में डॉ. मनोज चतुर्वेदी, डॉ. यशवंत सिंह परमार पीठ में डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार पीठ में डॉ. दिनेश शर्मा और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पीठ में प्रोफेसर श्रीराम शर्मा के नामों को स्वीकृति दी गई.

इसके साथ ही बैठक में एचपीयू में रिक्त पड़े शिक्षकों के 6 और गैर शिक्षकों के 23 पदों को भरने पर भी मंजूरी दी गई है. बैठक में अलग-अलग संस्थानों में करीब 19 शिक्षकों और गैर शिक्षकों को नियमित करने की सिफारिशों को भी इसी की मंजूरी प्रदान की गई है.

यह पद विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला, यूआईटी, यूआईएलएस, बीबीए, बीसीए में नियमित किए जाएंगे. कार्यकारिणी परिषद की बैठक में गैर शिक्षक कर्मचारी चुनाव क्षेत्र से नवनिर्वाचित सदस्य विपिन कुमार का भी कार्यकारिणी परिषद की बैठक में स्वागत किया गया. वहीं, निवर्तमान सदस्य प्रेम राज शर्मा का उनके सकारात्मक सहयोग और निर्णय लेने से पूर्व सहयोगात्मक विचार-विमर्श के लिए आभार व्यक्त किया गया.

ये भी पढ़ें: PG डिग्री कोर्स के बाद अब HPU ने डिप्लोमा कोर्स की डेटशीट की जारी, यहां जानिए कब से होंगी परीक्षाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.