सोलन: हिमाचल पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामले में सोलन पुलिस ने रविवार देर रात दो युवकों से चिट्टा बरामद किया है. सोलन पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है.
6.29 ग्राम चिट्टा मिला: प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की SIU टीम मादक द्रव्य व अपराधों की रोकथाम के लिएकोटलानाला व ठोडो ग्राउंड आदि जगहों पर गई थी. एमसी हॉल सोलन के पास टीम पहुंची तो ठोडो ग्राउंड से धोबीघाट पैदल रास्ते पर जाते समय पोश मकान के पास दो युवक खड़े थे ,जिन्होंने पूछने पर अपने-2 नाम व पते पीयूष अग्रवाल निवासी वार्ड नं 7 धोबीघाट रोड आदर्श नगर हनुमान बिल्डिंग सोलन ( उम्र 23 वर्ष ) तथा अरमान ठाकुर आदर्श नगर नजद गीता आदर्श विद्यालय सोलन ( उम्र 21 वर्ष ) बतलाया. दोनों के पास से 6.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
सिगरेट की डब्बी के अंदर मिला नशा: एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी लेने पर दोनों युवकों से दो चेन वाले पर्स में दो सीरिंज जिनके उपर Dispo Van 1 ml लिखा था. एक सिगरेट डिब्बी के अंदर एक प्लास्टिक पाऊच ,जिसमें एक गांठ लगी थी चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ. चिट्टा/हेरोइन का कुल वजन 6.29 ग्राम पाया गया. जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
रामपुर में भी चिट्टा बरामद: रामपुर की कुमारसैन पुलिस ने भी दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कबजे से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि रविवार देर शाम को पुलिस थाना कुमारसैन में दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: रामपुर में दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ