ETV Bharat / state

HPU के विद्यार्थी अब इनके जीवन पर कर सकेंगे शोध, जानिए और किन विषयों पर लगी मुहर - shimla

एचपीयू में जो दो नई पीठ स्थापित किए जाएंगे, उसमें डॉ केशव बलिराम हेडगेबार ओर स्वामी विवेकानंद पीठ स्थापित की जाएगी. शुक्रवार को एचपीयू में वर्ष 2019  की दूसरी कार्यकारणी परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एचपीयू कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने की.

एचपीयू में बैठक के दौरान
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:03 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अब छात्र डॉ.केशव बलिराम ओर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर भी शोध कर सकेंगे. विवि ने कार्यकारणी परिषद में दो नई पीठ एचपीयू में स्थापित करने को लेकर मंजूरी दी है. यही नहीं कई वर्षों से विवि में निष्क्रिय पड़ी पीठ को भी क्रियाशील करने को लेकर मंजूरी भी दी गई है.

meeting in HPU
एचपीयू में बैठक के दौरान

एचपीयू में जो दो नई पीठ स्थापित किए जाएंगे, उसमें डॉ केशव बलिराम हेडगेबार ओर स्वामी विवेकानंद पीठ स्थापित की जाएगी. शुक्रवार को एचपीयू में वर्ष 2019 की दूसरी कार्यकारणी परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एचपीयू कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने की.

पढ़ेंः इस दिन तक नहीं पकड़ पाएंगे मछली, बेचने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई, जिसमें सर्वसम्मिति से एचपीयू में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी दयानंद, नेता जी सुभाष चंद्र बोस और गुरु नानक पीठ को दोबारा से सक्रिय करने को लेकर मंजूरी दी गई. इसके साथ ही फैसला लिया गया कि एचपीयू संध्याकालीन अध्ययन केंद्र का नाम बदलकर सांध्यकालीन अध्ययन विभाग होगा. कार्यकारणी परिषद में शैक्षणिक परिषद की स्थाई समिति के फैसलों पर भी चर्चा हुई. जिसके बाद समिति द्वारा अनुमोदित पीजी, यूजी ओर डिप्लोमा कोर्सेज में लिए गए निर्णयों को भी मंजूरी प्रदान की गई.

एक बड़ा निर्णय जो ईसी की बैठक में लिया गया उसके तहत एचपीयू इक्डोल के नोयडा स्तिथ केंद्र की भूमि अपने अधीन लेने के लिए 72 वर्ष के लिए एक मुश्त 77 लाख लीज रेंट का भुगतान एचपीयू करेगा, जिस पर ईसी की सदस्यों ने स्वीकृति की मोहर लगाई है. इसके साथ ही एचपीयू कार्यकारणी परिषद ने स्नातक स्तर पर छात्रों को अपनी श्रेणी सुधार के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करने को लेकर मंजूरी दी. इसके तहत जिन छात्रों ने वर्षव1990 स्नातक डिग्री पास की है वह इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः मैथ्स में फेल विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर, जानें क्या लिया HPU ने फैसला

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अब छात्र डॉ.केशव बलिराम ओर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर भी शोध कर सकेंगे. विवि ने कार्यकारणी परिषद में दो नई पीठ एचपीयू में स्थापित करने को लेकर मंजूरी दी है. यही नहीं कई वर्षों से विवि में निष्क्रिय पड़ी पीठ को भी क्रियाशील करने को लेकर मंजूरी भी दी गई है.

meeting in HPU
एचपीयू में बैठक के दौरान

एचपीयू में जो दो नई पीठ स्थापित किए जाएंगे, उसमें डॉ केशव बलिराम हेडगेबार ओर स्वामी विवेकानंद पीठ स्थापित की जाएगी. शुक्रवार को एचपीयू में वर्ष 2019 की दूसरी कार्यकारणी परिषद की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता एचपीयू कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने की.

पढ़ेंः इस दिन तक नहीं पकड़ पाएंगे मछली, बेचने पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई, जिसमें सर्वसम्मिति से एचपीयू में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी दयानंद, नेता जी सुभाष चंद्र बोस और गुरु नानक पीठ को दोबारा से सक्रिय करने को लेकर मंजूरी दी गई. इसके साथ ही फैसला लिया गया कि एचपीयू संध्याकालीन अध्ययन केंद्र का नाम बदलकर सांध्यकालीन अध्ययन विभाग होगा. कार्यकारणी परिषद में शैक्षणिक परिषद की स्थाई समिति के फैसलों पर भी चर्चा हुई. जिसके बाद समिति द्वारा अनुमोदित पीजी, यूजी ओर डिप्लोमा कोर्सेज में लिए गए निर्णयों को भी मंजूरी प्रदान की गई.

एक बड़ा निर्णय जो ईसी की बैठक में लिया गया उसके तहत एचपीयू इक्डोल के नोयडा स्तिथ केंद्र की भूमि अपने अधीन लेने के लिए 72 वर्ष के लिए एक मुश्त 77 लाख लीज रेंट का भुगतान एचपीयू करेगा, जिस पर ईसी की सदस्यों ने स्वीकृति की मोहर लगाई है. इसके साथ ही एचपीयू कार्यकारणी परिषद ने स्नातक स्तर पर छात्रों को अपनी श्रेणी सुधार के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करने को लेकर मंजूरी दी. इसके तहत जिन छात्रों ने वर्षव1990 स्नातक डिग्री पास की है वह इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः मैथ्स में फेल विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर, जानें क्या लिया HPU ने फैसला

Intro:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अब छात्र डॉ.केशव बलिराम ओर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर भी शोध कर सकेंगे। विवि ने कार्यकारणी परिषद में दो नई पीठ एचपीयू में स्थापित करने को लेकर मंजूरी दी है। यही नहीं कई वर्षों से विवि में निष्क्रिय पड़ी पीठ को भी क्रियाशील करने को लेकर मंजूरी भी दी गई है। एचपीयू में जो दो नई पीठ स्थापित किए जाएंगे उसमें डॉ केशव बलिराम हेडगेबार ओर स्वामी विवेकानंद पीठ स्थापित की जाएगी। शुक्रवार को एचपीयू में वर्ष 2019 की दूसरी कार्यकारणी परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता एचपीयू कुलपति प्रो सिकन्दर कुमार ने की।


Body:बैठक में कई महत्त्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई जिसमें सर्वसम्मिति से एचपीयू में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , स्वामी दयानंद, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, ओर गुरु नानक पीठ को दोबारा से सक्रिय करने को लेकर मंजूरी दी गई। इसके साथ ही फैसला लिया गया कि एचपीयू संध्याकालीन अध्ययन केंद्र का नाम बदलकर सांध्यकालीन अध्ययन विभाग होगा। कार्यकारणी परिषद में शैक्षणिक परिषद की स्थाई समिति के फैसलों पर भी चर्चा हुई जिसके बाद समिति द्वारा अनुमोदित पीजी, यूजी ओर डिप्लोमा कोर्सेज में लिए गए निर्णयों को भी मंजूरी प्रदान की गई।


Conclusion:एक बड़ा जो ईसी की बैठक में लिया गया उसके तहत एचपीयू इक्डोल के नोयडा स्तिथ केंद्र की भूमि अपने अधीन लेने के लिए 72 वर्ष के लिए एक मुश्त 77 लाख लीज रेंट का भुगतान एचपीयू करेगा, जिस पर ईसी की सदस्यों ने स्वीकृति की मोहर लगाई है। इसके साथ ही एचपीयू कार्यकारणी परिषद ने स्नातक स्तर पर छात्रों को अपनी श्रेणी सुधार के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करने को लेकर मंजूरी दी। इसके तहत जिन छात्रों ने वर्षव1990 स्नातक डिग्री पास की है वह इस विशेष अवसर का लाभ उठा सकेंगे।

नोट:खबर से संबंधित फ़ोटो मेल पर हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.