ETV Bharat / state

NH-5 पर सेब से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचा चालक

धेनघाटी से मंडी की ओर रवाना हो रहा ट्रक एक घर के लेंटर के पास रुक गया नहीं तो घर को ज्यादा नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत ये रही कि ट्रक में बैठे चालक को हल्की चोटें आई हैं.

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 5:10 PM IST

NH-5 पर सेब से भरा ट्रक पलटा

शिमला: प्रदेश की बागवानों पर इन दिनों बरसात आफत बन कर बरस रही है. जहां एक ओर भारी बरसात से निचले इलाकों में सेब की सप्लाई न होने से दाम घट रहे हैं. वहीं कुदरत के कहर ने सड़कों की हालत खस्ता कर दी है. रोजाना सेब से लदी गाड़ियों के पलटने के मामले सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर मतियाना के धेनघाटी के समीप सड़क धसने से सेब से भरा ट्रक सड़क से नीचे पलटी खाता हुआ एक बगीचे में रुक गया.

NH-5 पर सेब से भरा ट्रक पलटा

धेनघाटी से मंडी की ओर रवाना हो रहा ट्रक एक घर के लेंटर के पास रुक गया नहीं तो घर को ज्यादा नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत ये रही कि इस ट्रक में बैठे चालक को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन सेब से भरे ट्रक में रखी पेटियां खेतों में बिखर गई. इस ट्रक में करीब 450 पेटी सेब की रखी थी जो पूरी तरह खेतों में फैल गई. गाड़ी के पलटने से सेब की बगीचे को भी काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से प्रदेश के युवाओं को मिला लाभ, हमीरपुर के इतने लोगों ने किया आवेदन

शिमला: प्रदेश की बागवानों पर इन दिनों बरसात आफत बन कर बरस रही है. जहां एक ओर भारी बरसात से निचले इलाकों में सेब की सप्लाई न होने से दाम घट रहे हैं. वहीं कुदरत के कहर ने सड़कों की हालत खस्ता कर दी है. रोजाना सेब से लदी गाड़ियों के पलटने के मामले सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर मतियाना के धेनघाटी के समीप सड़क धसने से सेब से भरा ट्रक सड़क से नीचे पलटी खाता हुआ एक बगीचे में रुक गया.

NH-5 पर सेब से भरा ट्रक पलटा

धेनघाटी से मंडी की ओर रवाना हो रहा ट्रक एक घर के लेंटर के पास रुक गया नहीं तो घर को ज्यादा नुकसान हो सकता था, लेकिन गनीमत ये रही कि इस ट्रक में बैठे चालक को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन सेब से भरे ट्रक में रखी पेटियां खेतों में बिखर गई. इस ट्रक में करीब 450 पेटी सेब की रखी थी जो पूरी तरह खेतों में फैल गई. गाड़ी के पलटने से सेब की बगीचे को भी काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से प्रदेश के युवाओं को मिला लाभ, हमीरपुर के इतने लोगों ने किया आवेदन

Intro:प्रदेश की बागवानों पर इन दिनों बरसात आफत बन कर बरस रही है।जंहा एक ओर भारी बरसात से निचले इलाकों में सेब की सप्लाई न होने से दाम घट रहे है वन्ही कुदरत के कहर ने सड़को की हालत खस्ता कर दी है रोजाना सेब से लदी गाड़ियो के उलटने का मामला सामने आ रहा है।बीते रोज राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के धेनघाटी के समीप सड़क धसने से सेब से भरा ट्रक सड़क से नीचे पलटी खाता हुआ एक बगीचे में रुक गया।धेनघाटी से मंडी की ओर रवाना हो रहा ये ट्रक एक घर के लेंटर के पास रुक गया नही तय घर को बहु नुकसान हो सकता था।लेकिन गनीमत ये रही कि इस ट्रक में बैठे चालक को केवल हल्की चोंटे चालक की बाजू टूट गई लेकिन सेब से भरे ट्रक में रखी पेटियां खेतों में बिखर गई।इस ट्रक में कतरीबन 450 पेटी सेब की रखी थी जो पूरी तरह खेतो में फैल गई।गाड़ी के पलटने से सेब की बगीचे को भी काफी नुकसान हो गया।

बाईट,,, चालक
बाईट,,, स्थानीय महिला Body:प्रदेश की बागवानों पर इन दिनों बरसात आफत बन कर बरस रही है।जंहा एक ओर भारी बरसात से निचले इलाकों में सेब की सप्लाई न होने से दाम घट रहे है वन्ही कुदरत के कहर ने सड़को की हालत खस्ता कर दी है रोजाना सेब से लदी गाड़ियो के उलटने का मामला सामने आ रहा है।बीते रोज राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के धेनघाटी के समीप सड़क धसने से सेब से भरा ट्रक सड़क से नीचे पलटी खाता हुआ एक बगीचे में रुक गया।धेनघाटी से मंडी की ओर रवाना हो रहा ये ट्रक एक घर के लेंटर के पास रुक गया नही तय घर को बहु नुकसान हो सकता था।लेकिन गनीमत ये रही कि इस ट्रक में बैठे चालक को केवल हल्की चोंटे चालक की बाजू टूट गई लेकिन सेब से भरे ट्रक में रखी पेटियां खेतों में बिखर गई।इस ट्रक में कतरीबन 450 पेटी सेब की रखी थी जो पूरी तरह खेतो में फैल गई।गाड़ी के पलटने से सेब की बगीचे को भी काफी नुकसान हो गया।

बाईट,,, चालक
बाईट,,, स्थानीय महिला Conclusion:प्रदेश की बागवानों पर इन दिनों बरसात आफत बन कर बरस रही है।जंहा एक ओर भारी बरसात से निचले इलाकों में सेब की सप्लाई न होने से दाम घट रहे है वन्ही कुदरत के कहर ने सड़को की हालत खस्ता कर दी है रोजाना सेब से लदी गाड़ियो के उलटने का मामला सामने आ रहा है।बीते रोज राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर मतियाना के धेनघाटी के समीप सड़क धसने से सेब से भरा ट्रक सड़क से नीचे पलटी खाता हुआ एक बगीचे में रुक गया।धेनघाटी से मंडी की ओर रवाना हो रहा ये ट्रक एक घर के लेंटर के पास रुक गया नही तय घर को बहु नुकसान हो सकता था।लेकिन गनीमत ये रही कि इस ट्रक में बैठे चालक को केवल हल्की चोंटे चालक की बाजू टूट गई लेकिन सेब से भरे ट्रक में रखी पेटियां खेतों में बिखर गई।इस ट्रक में कतरीबन 450 पेटी सेब की रखी थी जो पूरी तरह खेतो में फैल गई।गाड़ी के पलटने से सेब की बगीचे को भी काफी नुकसान हो गया।

बाईट,,, चालक
बाईट,,, स्थानीय महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.