ETV Bharat / state

शिमला में पर्यटन सीजन पीक पर, घंटों जाम में फंसे रहे सैलानी - dhali

सोमवार सुबह संजौली-ढली में लंबा जाम लगा रहा. वहीं, दोपहर बाद सर्कुलर मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा, जो कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे पर भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा. यही नहीं ढली संजौली बाई पास पर लंबा जाम लगा रहा.

शिमला में लगा लंबा जाम
author img

By

Published : May 27, 2019, 8:52 PM IST

शिमलाः राजधानी में पर्यटन सीजन में ट्रैफिक जाम लगना आम बात है, लेकिन अब राजधानी में घंटों लंबा जाम लगना शुरू हो गया है. जैसे-जैसे पर्यटन सीजन पीक पर पहुंच रहा है, शहर में ट्रैफिक जाम भी पीक पर है. सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घंटो जाम लगा रहा, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

traffic jam in shimla
शिमला में लगा लंबा जाम

सोमवार सुबह संजौली-ढली में लंबा जाम लगा रहा. वहीं, दोपहर बाद सर्कुलर मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा, जो कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे पर भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा. यही नहीं ढली संजौली बाई पास पर लंबा जाम लगा रहा. गाड़ियां धीरे-धीरे आगे खिसकती रही और लोग परेशान होते रहे. यही नहीं चंडीगढ़-बिलासपुर-हमीरपुर और मंडी से बस स्टैंड को जाने वाली बसें भी घंटों लंबे जाम में फंसी रही.

पढ़ेंः माता-पिता ने 'मैगी' की डिमांड नहीं की पूरी, बच्चे ने लगा लिया फंदा

समय पर नहीं पहुंच पाए लोग

लंबे ट्रैफिक जाम से लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाए. स्कूली छात्र भी आधे रास्ते से पैदल ही अपने स्कूल तक पहुंचे. अधिकत्तर लोगों ने बस छोड़ पैदल चलना ही उचित समझा. हालांकि पुलिस सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के चालान काट रही है. बाबजूद इसके ट्रैफिक जाम की समस्या राजधानी में बढ़ती जा रही है.

इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक कमल वर्मा ने कहा कि पर्यटन सीजन पीक पर है और बहुत से पर्यटक शिमला आ रहे हैं, जिससे जाम लग रहा है, इसे समय रहते खोला जा रहा है.

शिमलाः राजधानी में पर्यटन सीजन में ट्रैफिक जाम लगना आम बात है, लेकिन अब राजधानी में घंटों लंबा जाम लगना शुरू हो गया है. जैसे-जैसे पर्यटन सीजन पीक पर पहुंच रहा है, शहर में ट्रैफिक जाम भी पीक पर है. सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घंटो जाम लगा रहा, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

traffic jam in shimla
शिमला में लगा लंबा जाम

सोमवार सुबह संजौली-ढली में लंबा जाम लगा रहा. वहीं, दोपहर बाद सर्कुलर मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा, जो कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे पर भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा. यही नहीं ढली संजौली बाई पास पर लंबा जाम लगा रहा. गाड़ियां धीरे-धीरे आगे खिसकती रही और लोग परेशान होते रहे. यही नहीं चंडीगढ़-बिलासपुर-हमीरपुर और मंडी से बस स्टैंड को जाने वाली बसें भी घंटों लंबे जाम में फंसी रही.

पढ़ेंः माता-पिता ने 'मैगी' की डिमांड नहीं की पूरी, बच्चे ने लगा लिया फंदा

समय पर नहीं पहुंच पाए लोग

लंबे ट्रैफिक जाम से लोग अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाए. स्कूली छात्र भी आधे रास्ते से पैदल ही अपने स्कूल तक पहुंचे. अधिकत्तर लोगों ने बस छोड़ पैदल चलना ही उचित समझा. हालांकि पुलिस सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के चालान काट रही है. बाबजूद इसके ट्रैफिक जाम की समस्या राजधानी में बढ़ती जा रही है.

इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक कमल वर्मा ने कहा कि पर्यटन सीजन पीक पर है और बहुत से पर्यटक शिमला आ रहे हैं, जिससे जाम लग रहा है, इसे समय रहते खोला जा रहा है.


शिमला में टूरिस्ट सीजन पीक पर 

जाम भी पीक पर 

घण्टो लंबे  ट्रैफिक जाम से जाम हुई राजधानी ।


शिमला।
राजधानी में पर्यटन सीजन में ट्रैफिक जाम लगना आम बात है लेकिन अब रजधानी में घण्टो लम्बा जाम लगना शुरू हो गया है। जैसे जैसे पर्यटन सीजन पीक पर पहुँच रहा है शहर में ट्रैफिक जाम ही पीक पर है। सोमबार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घंटो जाम लगा रहा जिसके कारन लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह संजौली ढली में लम्बा जाम लगा रहा। वही दोपहर बाद सर्कुलर मार्ग पर लम्बा जाम लगा रहा जो की  लकड़ बाजार बस अड्डे पर भी रुक -रुक कर जाम लगता रहा। यही नहीं ढली संजौली बायपास पर लम्बा जाम लगा रहा। गाड़िया धीरे ,धीरे आगे खिसकती रही लोग परेशान होते रहे ।।यही नही चंडीगढ ,बिलासपुर ,हमीरपुर व मंडी से बस स्टैंड को जाने वाली बसे भी घण्टो लंबे जाम में फसी रही ।

समय पर नही पहुंच पाए लोग ।
लंबे ट्रैफिक जाम से लोग अपने गंतब्य तक समय पर नही पहुंच पाए ।स्कूली छात्र भी आधे रास्ते से पैदल ही अपने स्कूल तक पहुंचे । अधिकतर लोगो ने बस छोड पैदल चलना ही उचित समझा । हालाकि पुलिस सड़को किनारे खड़ी  गाड़ियो के चालान काट रहा है बाबजूद इसके ट्रैफिक जाम की समस्या रजधानी में बढ़ती जा रही है। इस सम्बन्ध में डीएसपी ट्रैफिक ,कमल वर्मा ने बताया की पर्यटन सीजन पीक पर है और बहुत से पर्टयक शिमला आ रहे है जिससे जाम लग रहा है इसे समय रहते खोला जा रहा है। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.