ETV Bharat / state

रिज मैदान पर बारिश में जमकर झूमे पर्यटक, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे मदमस्त - पर्यटकों का डांस

रिज मैदान शिमला में पहाड़ी, बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर बारिश के बीच पर्यटक जम कर थिरके. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं-पुरुष और युवतियां, सभी बारिश में पूरी तरह से भीगकर डांस करते नजर आए.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:38 AM IST

शिमलाः पहाड़ो की रानी शिमला में सोमवार को जमकर बारिश हुई. देश-विदेश से भारी संख्यां में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. सोमवार को हुई बारिश बीच रिज मैदान पर सैकड़ों पर्यटक जमकर मस्ती करते नजर आए.

Tourists' fun at the Ridge Maidan shimla
बारिश में जमकर झूमे पर्यटक

दरअसल रिज मैदान पर रेडक्रॉस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां पहाड़ी और बॉलीवुड गानों पर बारिश के बीच पर्यटक जम कर थिरके. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं-पुरुष और युवतियां, सभी बारिश में पूरी तरह से भीगकर नाचते रहे. पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी बारिश के बीच रिज मैदान पर थिरकते नजर आए.

Tourists' fun at the Ridge Maidan shimla
मस्ती करते पर्यटक

बता दें कि जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस के तहत रिज मैदान पर म्यूजिक लगाया है. जहां पर्यटक पैसे दे कर गाने गा सकते है और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए गाने चलाए जाते हैं.

वीडियो

पर्यटकों का कहना है कि हिमाचल किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं और हमे शिमला का बारिश में भीगते हुए किया गया ये डांस जिंदगी भर याद रहेगा. पर्यटक इस दौरान खुशी में फूले नहीं समा रहे थे.

शिमलाः पहाड़ो की रानी शिमला में सोमवार को जमकर बारिश हुई. देश-विदेश से भारी संख्यां में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. सोमवार को हुई बारिश बीच रिज मैदान पर सैकड़ों पर्यटक जमकर मस्ती करते नजर आए.

Tourists' fun at the Ridge Maidan shimla
बारिश में जमकर झूमे पर्यटक

दरअसल रिज मैदान पर रेडक्रॉस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां पहाड़ी और बॉलीवुड गानों पर बारिश के बीच पर्यटक जम कर थिरके. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं-पुरुष और युवतियां, सभी बारिश में पूरी तरह से भीगकर नाचते रहे. पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी बारिश के बीच रिज मैदान पर थिरकते नजर आए.

Tourists' fun at the Ridge Maidan shimla
मस्ती करते पर्यटक

बता दें कि जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस के तहत रिज मैदान पर म्यूजिक लगाया है. जहां पर्यटक पैसे दे कर गाने गा सकते है और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए गाने चलाए जाते हैं.

वीडियो

पर्यटकों का कहना है कि हिमाचल किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं और हमे शिमला का बारिश में भीगते हुए किया गया ये डांस जिंदगी भर याद रहेगा. पर्यटक इस दौरान खुशी में फूले नहीं समा रहे थे.

Intro:पहाड़ो की रानी शिमला में सोमवार को जम कर बारिश हुई ।मैदानी इलाकों से गर्मी से निजात पाने यहा भारी बारिश के बीच रिज मैदान पर पर्यटक गानों पर जम कर थिरकते नजर आए। रिज मैदान पर रेड क्रॉस के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां पहाड़ी ओर बॉलीवुड गानों पर बारिश के बीच पर्यटक जम कर थिरके। पर्यटक बारिश में पूरी तरफ से भीग थे और बारिश में ही नाचते रहे । पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी बारिश के बीच रिज मैदान पर नाचते रहे ओर बारिश का लुफ्त उठाते नजर आए।


Body:रिन पर जिला प्रशासन ने रेड क्रॉस के लिए धन राशि एकत्रित करने के लिए रिज मैदान पर म्यूजिक लगाया गया है जहां पर्यटक पैसे दे कर गाने गा सकते है पर्यटकों के मनोरंजन के लिए गाने चलाये जाते है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.